पलामूः पांकी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अरहर के खेत से पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव चार पांच दिनों पुराना है. इसे कंबल में लपेटकर फेंका गया है. शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव के फोरेंसिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीण मवेशी लेकर खेत के तरफ गए थे. इस दौरान उन्होंने शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें-सूफिया हत्याकांडः क्राइम सीन करवाया गया री-क्रिएट, आरोपी ने बताई हत्या की वजह
हाथियों ने जिन घरों को तोड़ा उनके मालिकों को मिला मुआवजा
पलामू के रामगढ़ प्रखंड में हाथियों की ओर से तोड़े गए घरों के मालिकों को मुआवजा दिया गया. रामगढ़ बीडीओ ने गुरुवार को रामगढ़ के नावाडीह समेत कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को शासन की ओर से सहायता दी. इस दौरान एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ की स्वीकृति भी दी गई.
बीडीओ- बीपीओ पर जुर्माना
हुसैनाबाद में मनरेगा की योजनाओं में गड़बड़ी मिलने के बाद 13 योजनाओं को रद्द कर दिया गया है, जबकि बीडीओ और बीपीओ पर जुर्माना लगाया गया है. मामले में प्रखंड विकास प्राधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. इससे पहले हुसैनाबाद के जमुआ में मनरेगा की 13 योजनाओं में अनिमियता की शिकायत डीसी को मिली थी. डीसी से निर्देश मिलने के बाद डीडीसी ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है.