पलामू: कोरोना ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह को भी प्रभावित किया है. पलामू में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी शशि रंजन के नेतृत्व में एक हाई लेवल बैठक हुई, जिसमें एसपी अजय लिंडा, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के दिन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. समारोह में बच्चों को भाग लेने की इजाजत नहीं होगी, साथ ही इस बार प्रभात फेरी भी नहीं निकाली जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह पलामू पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा. झंडोत्तोलन सुबह 9.05 में होगा. मुख्य समारोह को डीसी शशि रंजन संबोधित करेंगे. समारोह का प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव किया जाएगा. इस दौरान परेड में सीआरपीएफ, जिला पुलि बल, होम गार्ड और एनसीसी के ट्रूप्स भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें:-पलामू: वायरोलॉजी और कोविड जांच लैब का ऑनलाइन उद्घाटन, हर दिन 1500 सैंपल की होगी जांच
स्वतंत्रता दिवस नजदीक है. इसे लेकर सभी जगहों पर तैयारियां शुरू कर दी गई है, लेकिन इस बार कोरोना के मद्देनजर बड़े स्तर का कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. पलामू में भी इस बार प्रभात फेरी भी नहीं निकाली जाएगी.