पलामू: अपराधियों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मार दी है. गोली बुजुर्ग के हाथ में लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई. यह घटना पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के सोहदाग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- माइंस संचालक और ग्रामीणों में झड़प, लाइसेंसी हथियार से फायरिंग, रोड टूटने का विरोध कर रहे थे ग्रमीण
दरसअल, नावाबाजार में सोहदाग के रहने वाले रफीक अंसारी गुरुवार की शाम अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. शाम सात बजे के बाद अपराधी वहां पहुंचे और बुजुर्ग को निशाना बनाकर दो राउंड फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली रफीक अंसारी के दाहीने हाथ में लगी है. फायरिंग करने के बाद अपराधी फरार हो गए.
परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने रफीक अंसारी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना की जानकारी मिली है, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार फायरिंग की घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे हैं. बुजुर्ग को गोली क्यों मारी गई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र से करी 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है. सोहदाग का इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है.