ETV Bharat / state

प्रेमी ने अपनाने से कर दिया था इनकार, प्रेमिका ने टांगी से काटकर लिया बदला - Jharkhand news

पलामू में हत्या हुई है. नावाजयपुर थाना क्षेत्र एक महिला ने अपने प्रेमी को मार डाला. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इस कत्ल के पीछे की वजह काफी खौफनाक और चौंकाने वाले हैं. Girlfriend killed boyfriend in Palamu.

Murder in Palamu Girlfriend killed her lover
पलामू में हत्या
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 11:14 AM IST

पलामूः प्रेमिका ने पहले प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया फिर बहला फुसला कर सुला दिया और बाद में प्रेमिका ने टांगी से प्रेमी को काट डाला. इस मामले में पुलिस ने हत्या की आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र की है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में अपराधियों ने युवक को गोलियों से किया छलनी, छानबीन में जुटी पुलिस

क्या है मामलाः 21 अक्टूबर को नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी और उसका शव एक पेड़ के नीचे झाड़ियां में छुपाया गया था. युवक की पहचान धर्मेंद्र उरांव के रूप में हुई जो छतरपुर के भिखही गांव का रहने वाला था. पूरे मामले में परिजनों के बयान के आधार पर धर्मेंद्र की प्रेमिका अंजली उर्फ समिता कुमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए अंजली को गिरफ्तार किया है.

प्रेमी ने अपनाने से किया था इनकारः अंजली ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि घटना से दो-तीन दिन पहले वह धर्मेंद्र के घर गई थी. जहां उसने अंजली को अपनाने से इनकार कर दिया गया था. बदले की आग में झुलसती गुस्से का घूंट पीकर वहां से वापस अपने घर लौट गई. धर्मेंद्र का मौसी का घर अंजली के गांव में ही है. अंजली ने धर्मेंद्र को पहले गांव में ही बुलाया. अंजली घटना की रात वह धर्मेंद्र को गांव से दूर एक पेड़ के नीचे ले गई, फिर उसे बहला फुसला कर टांगी से गला काट दिया. हत्या एक बाद उसने धर्मेंद्र के शव को झाड़ियों में छुपा दिया और वहां से फरार हो गई.

इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि अंजली ने ही धर्मेंद्र की गला काटकर हत्या की है. इस हत्याकांड को अंजाम देने के पहले अंजली ने पूरी प्लानिंग की थी और पेड़ के नीचे पहले से ही टांगी को छुपा दिया था. प्रेमी के इनकार से गुस्से में अंजली धर्मेंद्र से बदला लेने के लिए उसका कत्ल कर दिया. बता दें कि अंजली पहले से शादीशुदा है और अपने पति से अलग रहती है. पूरी घटना के उद्भेदन में नावाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार और एसआई मुकेश कुमार की भूमिका रही.

पलामूः प्रेमिका ने पहले प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया फिर बहला फुसला कर सुला दिया और बाद में प्रेमिका ने टांगी से प्रेमी को काट डाला. इस मामले में पुलिस ने हत्या की आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र की है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में अपराधियों ने युवक को गोलियों से किया छलनी, छानबीन में जुटी पुलिस

क्या है मामलाः 21 अक्टूबर को नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी और उसका शव एक पेड़ के नीचे झाड़ियां में छुपाया गया था. युवक की पहचान धर्मेंद्र उरांव के रूप में हुई जो छतरपुर के भिखही गांव का रहने वाला था. पूरे मामले में परिजनों के बयान के आधार पर धर्मेंद्र की प्रेमिका अंजली उर्फ समिता कुमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए अंजली को गिरफ्तार किया है.

प्रेमी ने अपनाने से किया था इनकारः अंजली ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि घटना से दो-तीन दिन पहले वह धर्मेंद्र के घर गई थी. जहां उसने अंजली को अपनाने से इनकार कर दिया गया था. बदले की आग में झुलसती गुस्से का घूंट पीकर वहां से वापस अपने घर लौट गई. धर्मेंद्र का मौसी का घर अंजली के गांव में ही है. अंजली ने धर्मेंद्र को पहले गांव में ही बुलाया. अंजली घटना की रात वह धर्मेंद्र को गांव से दूर एक पेड़ के नीचे ले गई, फिर उसे बहला फुसला कर टांगी से गला काट दिया. हत्या एक बाद उसने धर्मेंद्र के शव को झाड़ियों में छुपा दिया और वहां से फरार हो गई.

इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि अंजली ने ही धर्मेंद्र की गला काटकर हत्या की है. इस हत्याकांड को अंजाम देने के पहले अंजली ने पूरी प्लानिंग की थी और पेड़ के नीचे पहले से ही टांगी को छुपा दिया था. प्रेमी के इनकार से गुस्से में अंजली धर्मेंद्र से बदला लेने के लिए उसका कत्ल कर दिया. बता दें कि अंजली पहले से शादीशुदा है और अपने पति से अलग रहती है. पूरी घटना के उद्भेदन में नावाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार और एसआई मुकेश कुमार की भूमिका रही.

Last Updated : Oct 24, 2023, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.