ETV Bharat / state

झारखंड बिहार सीमा पर ध्वस्त की गयी अवैध शराब की फैक्ट्री, घने जंगलों में चल रहा था कारोबार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 12:27 PM IST

पलामू में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. विभिन्न थाना की साथ मिलकर हुई संयुक्त कार्रवाई में घने जंगलों में चल रही अवैध देसी शराब की फैक्ट्री ध्वस्त की गयी. साथ ही हजारों क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर झारखंड बिहार सीमा पर ये कार्रवाई हुई है. Illegal liquor factory busted in Palamu.

Illegal liquor factory busted in Jharkhand Bihar border in Palamu
पलामू में झारखंड बिहार सीमा पर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
पलामू में ध्वस्त की गयी अवैध शराब की कई फैक्ट्री

पलामूः झारखंड बिहार सीमा पर अवैध शराब की फैक्ट्री की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. पलामू पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़े अभियान की शुरुआत की थी. इसी क्रम पलामू में नौडीहा बाजार, पिपरा और छतरपुर के इलाके मे अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री पकड़ी, ये सभी फैक्ट्री बिहार की सीमा से सटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- किराए के घर में चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, उत्पाद विभाग ने 2000 लीटर नकली वाइन की जब्त

इस अभियान के क्रम में पुलिस जवानों ने अवैध शराब की फैक्ट्री को नष्ट कर दिया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर छतरपुर इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसी क्रम में बड़े पैमाने पर महुआ शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई, जिसे नष्ट किया गया.

इस दौरान करीब 3000 लीटर से भी अधिक महुआ, 10 हजार क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया है. अवैध शराब की फैक्ट्री की जो तस्वीर निकलकर सामने आई है, वो काफी चौंकाने वाले हैं. क्योंकि आबादी वाले क्षेत्र से दूर घने जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री बनायी गयी थी, इस फैक्ट्री के लिए पक्के निर्माण कार्य भी किये गये थे. कई इलाकों में नदियों में ही महुआ शराब की फैक्ट्री बनाई गयी है लेकिन पुलिस ने सभी अवैध फैक्ट्रियों को ध्वस्त करते हुए हजारों लीटर शराब को नष्ट कर दिया है.

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन फैक्ट्री में तैयार की गई शराब को बिहार के इलाके में भेजा जाता होगा. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी इसकी खपत की जाती होगी. जिन इलाकों में अवैध शराब की फैक्ट्री बनाई गयी थी, वहां पैदल ही पहुंचा जा सकता है और माफिया दूर से ही आने जाने वाले पर निगरानी रखते हैं. यही वजह है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान माफिया फरार हो गए.

पलामू में ध्वस्त की गयी अवैध शराब की कई फैक्ट्री

पलामूः झारखंड बिहार सीमा पर अवैध शराब की फैक्ट्री की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. पलामू पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़े अभियान की शुरुआत की थी. इसी क्रम पलामू में नौडीहा बाजार, पिपरा और छतरपुर के इलाके मे अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री पकड़ी, ये सभी फैक्ट्री बिहार की सीमा से सटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- किराए के घर में चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, उत्पाद विभाग ने 2000 लीटर नकली वाइन की जब्त

इस अभियान के क्रम में पुलिस जवानों ने अवैध शराब की फैक्ट्री को नष्ट कर दिया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर छतरपुर इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसी क्रम में बड़े पैमाने पर महुआ शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई, जिसे नष्ट किया गया.

इस दौरान करीब 3000 लीटर से भी अधिक महुआ, 10 हजार क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया है. अवैध शराब की फैक्ट्री की जो तस्वीर निकलकर सामने आई है, वो काफी चौंकाने वाले हैं. क्योंकि आबादी वाले क्षेत्र से दूर घने जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री बनायी गयी थी, इस फैक्ट्री के लिए पक्के निर्माण कार्य भी किये गये थे. कई इलाकों में नदियों में ही महुआ शराब की फैक्ट्री बनाई गयी है लेकिन पुलिस ने सभी अवैध फैक्ट्रियों को ध्वस्त करते हुए हजारों लीटर शराब को नष्ट कर दिया है.

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन फैक्ट्री में तैयार की गई शराब को बिहार के इलाके में भेजा जाता होगा. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी इसकी खपत की जाती होगी. जिन इलाकों में अवैध शराब की फैक्ट्री बनाई गयी थी, वहां पैदल ही पहुंचा जा सकता है और माफिया दूर से ही आने जाने वाले पर निगरानी रखते हैं. यही वजह है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान माफिया फरार हो गए.

Last Updated : Oct 9, 2023, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.