पलामूः हथियार बनाने वाले तीन अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अपराधियों के पास से हथियार समेत भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई है. गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क नकली सोना की तस्करी से भी जुड़ा है. गिरफ्तार अपराधी देसी तरीके से हथियार बनाते थे और नकली सोने के बिस्कुट का लालच देकर लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचाः दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर और उसके आसपास के इलाके में सोना और हथियार की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर पलामू पुलिस ने एक टीम गठित की और अभियान शुरू किया था. अभियान के क्रम में शुरुआत में दो अपराधी पकड़े गए थे. बाद में दोनों की निशानदेही पर एक और अपराधी पकड़ा गया. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से सोने के बिस्कुट जब्त किए गए. साथ ही अवैध हथियार की फैक्ट्री का भी खुलासा हुआ है.
अवैध हथियार बनाकर करते थे बिक्रीः गिरफ्तार तीनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधी पलामू के कई थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली कई सामग्री जब्त की है. पुलिस अपराधियों की निशानदेही पर कई अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार आरोपियों से किन-किन लोगों ने हथियार की खरीद की थी. गिरफ्तार आरोपी अवैध तरीके से हथियार बनाकर स्थानीय और बाहर के अपराधियों को बेचते थे.
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस कर रही छापेमारीः पलामू पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. हथियार के साथ-साथ कई अन्य तरह की सामग्री बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
पलामू में अपराधियों ने युवक से की लूटपाट, चाकू मारकर किया घायल