ETV Bharat / state

पलामू में अवैध हथियार और नकली सोना की तस्करी का भंडाफोड़ः तीन अपराधी गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क का खुलासा

Illegal arms and fake gold smuggling gang busted. पलामू पुलिस की छापेमारी में अवैध हथियार बनाने वाले तीन अपराधी पकड़े गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Three Criminals Arrested In Palamu
Criminals Arrested For Making Illegal Weapons
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 2:20 PM IST

पलामूः हथियार बनाने वाले तीन अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अपराधियों के पास से हथियार समेत भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई है. गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क नकली सोना की तस्करी से भी जुड़ा है. गिरफ्तार अपराधी देसी तरीके से हथियार बनाते थे और नकली सोने के बिस्कुट का लालच देकर लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचाः दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर और उसके आसपास के इलाके में सोना और हथियार की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर पलामू पुलिस ने एक टीम गठित की और अभियान शुरू किया था. अभियान के क्रम में शुरुआत में दो अपराधी पकड़े गए थे. बाद में दोनों की निशानदेही पर एक और अपराधी पकड़ा गया. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से सोने के बिस्कुट जब्त किए गए. साथ ही अवैध हथियार की फैक्ट्री का भी खुलासा हुआ है.

अवैध हथियार बनाकर करते थे बिक्रीः गिरफ्तार तीनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधी पलामू के कई थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली कई सामग्री जब्त की है. पुलिस अपराधियों की निशानदेही पर कई अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार आरोपियों से किन-किन लोगों ने हथियार की खरीद की थी. गिरफ्तार आरोपी अवैध तरीके से हथियार बनाकर स्थानीय और बाहर के अपराधियों को बेचते थे.

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस कर रही छापेमारीः पलामू पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. हथियार के साथ-साथ कई अन्य तरह की सामग्री बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

पलामूः हथियार बनाने वाले तीन अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अपराधियों के पास से हथियार समेत भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई है. गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क नकली सोना की तस्करी से भी जुड़ा है. गिरफ्तार अपराधी देसी तरीके से हथियार बनाते थे और नकली सोने के बिस्कुट का लालच देकर लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचाः दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर और उसके आसपास के इलाके में सोना और हथियार की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर पलामू पुलिस ने एक टीम गठित की और अभियान शुरू किया था. अभियान के क्रम में शुरुआत में दो अपराधी पकड़े गए थे. बाद में दोनों की निशानदेही पर एक और अपराधी पकड़ा गया. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से सोने के बिस्कुट जब्त किए गए. साथ ही अवैध हथियार की फैक्ट्री का भी खुलासा हुआ है.

अवैध हथियार बनाकर करते थे बिक्रीः गिरफ्तार तीनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधी पलामू के कई थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली कई सामग्री जब्त की है. पुलिस अपराधियों की निशानदेही पर कई अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार आरोपियों से किन-किन लोगों ने हथियार की खरीद की थी. गिरफ्तार आरोपी अवैध तरीके से हथियार बनाकर स्थानीय और बाहर के अपराधियों को बेचते थे.

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस कर रही छापेमारीः पलामू पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. हथियार के साथ-साथ कई अन्य तरह की सामग्री बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

पलामू में अपराधियों ने युवक से की लूटपाट, चाकू मारकर किया घायल

पलामू में पश्चिम बंगाल का महिला चोर गिरोह सक्रिय, चुटकियों में गायब कर देती हैं जेवर, पांच संदिग्ध पुलिस हिरासत में

बड़ी कंपनियों की क्लोन वेबसाइट बना करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने पलामू में की छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.