पलामूः गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी अरुण सिन्हा से पूछताछ कर रहे हैं. सूचना है कि अरुण सिंह को छत्तीसगढ़ के रायपुर के इलाके से पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अरुण सिन्हा पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है.
इसे भी पढे़ं- नेशनल हाइवे 98 के कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग करने वाला रॉकी खान गिरफ्तार, सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हैं तार
पलामू में नेशनल हाइवे 98 के कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया पर सुजीत सिन्हा ने हमला किया था. इस हमले में एक बिहार के एक ठेकदार शिवजी दास को गोली लगी थी. सुजीत सिन्हा गिरोह ने हमले को अंजाम दिया था, एक सप्ताह पहले पलामू पुलिस ने रांची से गिरोह से जुड़े हुए रिक्की खान को गिरफ्तार किया था. रिक्की खान की गिरफ्तारी के बाद अरुण सिन्हा का नाम पहली बार अपराध से जुड़ा था. पलामू पुलिस के सीनियर अधिकारियों की टीम मामले में छापेमारी कर रही थी, इसी छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली है. सुजीत सिन्हा मूल रूप से पलामू के रेड़मा के इलाके का रहने वाला है. सुजीत सिन्हा की पत्नी भी अपराध के मामले में जेल जा चुकी हैं. सुजीत सिन्हा फिलहाल खूंटी जेल में बंद है.
वित्तीय लेनेदन की मिली है जानकारीः सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस को सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए वित्तीय लेनदेन और कई बड़े बातों की जानकारी मिली है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए छत्तीसगढ़ रायपुर के इलाके में इन्वेस्टमेंट भी किया गया है. अरुण सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लगातार कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. जिला पुलिस सुजीत सिन्हा के लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.