ETV Bharat / state

पलामू के सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने वालों पर एफआईआर, 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज - ईटीवी भारत न्यूज

पलामू के सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने वालों पर एफआईआर हुई है. जपला आरपीएफ ने 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. Action against ruckus at Sigsigi Railway Station in Palamu.

FIR on created ruckus at Sigsigi railway station in Palamu
पलामू के सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने वालों पर एफआईआर
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 12:28 PM IST

पलामूः सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर रेल सेवा बाधित कर हंगामा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है. जपला आरपीएफ ने 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

डीडीयू रेलखंड के सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा करने और रेल सेवा बाधित करने वालों के विरुद्ध रेल प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गयी है. इस मामले में आरपीएफ ने 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जपला आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राकेश रंजन ने बताया कि वहां के लोगों ने अनाधिकृत रूप से सिगसिगी स्टेशन में हंगामा कर रेल सेवा बाधित कर दिया था. वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप पर रेल सेवा बहाल कराई गयी थी. रेल सेवा बाधित करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है

क्या है मामलाः रविवार को सिगसिगी गांव की एक गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी. जिसे परिजन निजी वाहन से विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे लेकिन रेलवे फाटक बंद होने के कारण उनकी गाड़ी दूसरी ओर लगभग एक घंटे तक फंसी रही. परिजन स्टेशन मास्टर से फाटक खोलने का आग्रह करते रहे लेकिन रेल फाटक नहीं खोला गया, इधर महिला की स्थित लगातार बिगड़ते जा रही थी. जिसके बाद आननफानन में महिला को चारपाई में लादकर जैसे तैसे रेल फाटक पार करके 108 एंबुलेंस से मेदिनीनगर भेजा गया.

इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिगसिगी स्टेशन पर हंगामा किया. ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर को बंधक बना लिया और स्टेशन के तकनीकी कमरे में ताला जड़ दिया था. जिससे लगभग पांच घंटे तक रेल सेवा बाधित रहा. इसके बाद वरीय रेल अधिकारियों के हस्तक्षेप मामला शांत हुआ. इसी मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू हुई है.

पलामूः सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर रेल सेवा बाधित कर हंगामा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है. जपला आरपीएफ ने 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

डीडीयू रेलखंड के सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा करने और रेल सेवा बाधित करने वालों के विरुद्ध रेल प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गयी है. इस मामले में आरपीएफ ने 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जपला आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राकेश रंजन ने बताया कि वहां के लोगों ने अनाधिकृत रूप से सिगसिगी स्टेशन में हंगामा कर रेल सेवा बाधित कर दिया था. वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप पर रेल सेवा बहाल कराई गयी थी. रेल सेवा बाधित करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है

क्या है मामलाः रविवार को सिगसिगी गांव की एक गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी. जिसे परिजन निजी वाहन से विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे लेकिन रेलवे फाटक बंद होने के कारण उनकी गाड़ी दूसरी ओर लगभग एक घंटे तक फंसी रही. परिजन स्टेशन मास्टर से फाटक खोलने का आग्रह करते रहे लेकिन रेल फाटक नहीं खोला गया, इधर महिला की स्थित लगातार बिगड़ते जा रही थी. जिसके बाद आननफानन में महिला को चारपाई में लादकर जैसे तैसे रेल फाटक पार करके 108 एंबुलेंस से मेदिनीनगर भेजा गया.

इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिगसिगी स्टेशन पर हंगामा किया. ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर को बंधक बना लिया और स्टेशन के तकनीकी कमरे में ताला जड़ दिया था. जिससे लगभग पांच घंटे तक रेल सेवा बाधित रहा. इसके बाद वरीय रेल अधिकारियों के हस्तक्षेप मामला शांत हुआ. इसी मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.