ETV Bharat / state

Naxalite Arrested In Palamu: माओवादी कमांडर अपने जीजा के खाते में मंगाता था लेवी का पैसा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलामू में भाकपा माओवादी नक्सली गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लेवी की रकम बरामद भी बरामद की गयी है. पुलिस ने बताया कि माओवादियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है.

CPI Maoist Naxalite arrested in Palamu levy amount recovered
CPI Maoist Naxalite arrested in Palamu levy amount recovered
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 11:03 PM IST

पलामू: जिला में लगातार माओवादियों के खिलाफ पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन सदस्य को लेवी की रकम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घर से गिरफ्तार व्यक्ति से मोबाइल भी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- आखिरकार शिकंजे में आया इनामी पीएलएफआई नक्सली अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, खूंटी से हुई गिरफ्तारी

पलामू में भाकपा माओवादी नक्सली गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लेवी की रकम बरामद भी बरामद की गयी है. इस सबंध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को आरोपी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने पुलिसिया कार्रवाई की. बाद में माओवादी संगठन के लिए व्यवसायियों ओर ठेकेदारों से लेवी वसूलने का आरोपी माओवादी संगठन के सदस्य थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी कमलेश कुमार यादव को पुलिस ने 5 हजार लेवी की रकम और मोबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जबकि भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य नारायण यादव एवं अन्य माओवादियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है.


इस संबंध में छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम गठित कर पुअनि छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बाद में पुलिस टीम ने छतरपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य कमलेश कुमार यादव को लेवी वसूलने के आरोप में 5 हजार रुपये एवं मोबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी की वसूली करते है. उनके पास से 5 हजार रुपये लेवी की रकम और मोबाइल बरामद किया है.


उन्होंने कार्रवाई को लेकर बताया कि भाकपा माओवादी संगठन सदस्य कमलेश कुमार यादव के मोबाइल एवं खाता नंबर से सूचना को सही पाकर गिरफ्तार किया है. खाता के माध्यम से जमा एवं निकासी कर निजी उपयोग में लाकर भाकपा माओवादी संगठन के अन्य सदस्यों तक पहुंचाया जाता है. इस संबंध में माओवादी संगठन के सदस्य नारायण यादव लावादाग, कमलेश कुमार यादव कंचनपुर अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संगठन के सदस्य कमलेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य नारायण यादव अन्य के विरुद्ध छापेमारी जारी है.

कुख्यात माओवादी कमांडर नारायण यादव लेवी का पैसा अपने जीजा के खाते में मंगाता था, जीजा खाते से रुपए निकालकर परिजनों को देता था. पलामू पुलिस ने कुख्यात माओवादी कमांडर नारायण यादव के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पलामू पुलिस ने लेवी की रकम के साथ नारायण यादव की जीजा कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. कमलेश यादव के पास से पुलिस ने लेवी के पांच हजार रुपये भी बरामद किए हैं. कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस ने नारायण यादव की पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. नारायण यादव की पत्नी भी नक्सल गतिविधि में शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था. नारायण यादव पलामू के छतरपुर अनुमंडल और झारखंड बिहार सीमा पर कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहने का आरोपी है. 2015-16 में हुए छतरपुर के कालापहाड़ लैंडमाइंस विस्फोट में पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे. इस घटना में नारायण यादव शामिल रहा था.

पलामू: जिला में लगातार माओवादियों के खिलाफ पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन सदस्य को लेवी की रकम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घर से गिरफ्तार व्यक्ति से मोबाइल भी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- आखिरकार शिकंजे में आया इनामी पीएलएफआई नक्सली अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, खूंटी से हुई गिरफ्तारी

पलामू में भाकपा माओवादी नक्सली गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लेवी की रकम बरामद भी बरामद की गयी है. इस सबंध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को आरोपी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने पुलिसिया कार्रवाई की. बाद में माओवादी संगठन के लिए व्यवसायियों ओर ठेकेदारों से लेवी वसूलने का आरोपी माओवादी संगठन के सदस्य थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी कमलेश कुमार यादव को पुलिस ने 5 हजार लेवी की रकम और मोबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जबकि भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य नारायण यादव एवं अन्य माओवादियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है.


इस संबंध में छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम गठित कर पुअनि छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बाद में पुलिस टीम ने छतरपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य कमलेश कुमार यादव को लेवी वसूलने के आरोप में 5 हजार रुपये एवं मोबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी की वसूली करते है. उनके पास से 5 हजार रुपये लेवी की रकम और मोबाइल बरामद किया है.


उन्होंने कार्रवाई को लेकर बताया कि भाकपा माओवादी संगठन सदस्य कमलेश कुमार यादव के मोबाइल एवं खाता नंबर से सूचना को सही पाकर गिरफ्तार किया है. खाता के माध्यम से जमा एवं निकासी कर निजी उपयोग में लाकर भाकपा माओवादी संगठन के अन्य सदस्यों तक पहुंचाया जाता है. इस संबंध में माओवादी संगठन के सदस्य नारायण यादव लावादाग, कमलेश कुमार यादव कंचनपुर अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संगठन के सदस्य कमलेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य नारायण यादव अन्य के विरुद्ध छापेमारी जारी है.

कुख्यात माओवादी कमांडर नारायण यादव लेवी का पैसा अपने जीजा के खाते में मंगाता था, जीजा खाते से रुपए निकालकर परिजनों को देता था. पलामू पुलिस ने कुख्यात माओवादी कमांडर नारायण यादव के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पलामू पुलिस ने लेवी की रकम के साथ नारायण यादव की जीजा कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. कमलेश यादव के पास से पुलिस ने लेवी के पांच हजार रुपये भी बरामद किए हैं. कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस ने नारायण यादव की पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. नारायण यादव की पत्नी भी नक्सल गतिविधि में शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था. नारायण यादव पलामू के छतरपुर अनुमंडल और झारखंड बिहार सीमा पर कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहने का आरोपी है. 2015-16 में हुए छतरपुर के कालापहाड़ लैंडमाइंस विस्फोट में पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे. इस घटना में नारायण यादव शामिल रहा था.

Last Updated : Feb 14, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.