पलामू: बेटे ने दलित लड़की से प्रेम विवाह किया था, शादी के बाद बाद से बेटा पत्नी के साथ घर से बाहर रह रहा था. दंपती चाहता था बेटा और बहू घर में रहे लेकिन सामाजिक दवाब बढ़ गया था. इसी बीच बहु को बच्चा होने वाला था और दंपती मदद करना चाहता था लेकिन सामाजिक दबाव में दंपती मदद नहीं कर पाया. अंत मे दंपती ने आत्महत्या कर ली.
दरअसल, पूरा मामला पलामू के पाटन थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार नवल किशोर दुबे और चंपा देवी के मंझले बेटे ने करीब एक वर्ष पहले गांव के ही दलित लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के बाद से ही नवल किशोर दुबे पर सामाजिक दबाव बढ़ता जा रहा था. नवल किशोर दुबे प्रेम विवाह करने वाले बेटे और बहू को अपने साथ रखना चाहते थे. लेकिन सामाजिक दबाव के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार बहू को बच्चा होने वाला था, वह बेटे और बहू की मदद करने की भी कोशिश कर रहे थे लेकिन सामाजिक दबाव में वह मदद नहीं कर पाए.
सोमवार को नवल किशोर दुबे और उनकी पत्नी चंपा देवी ने आत्महत्या की कोशिश की. ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में दोनों को बेहतर इलाज के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, छानबीन की जा रही है.
इधर, दंपति के एक बेटे ने मेदिनीनगर टाउन थाना को दिए फर्द बयान में बताया है कि माता-पिता पारिवारिक तनाव में थे. जिस कारण दोनों आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें-
झारखंड के गुमला में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे संजय कुमार
लोहरदगा में युवक ने की खुदकुशी, कुछ समय से मानसिक तनाव में था लड़का