पलामू: गढ़वा के कोरोना पॉजिटिव मरीज को लाने वाले सभी एंबुलेंस के कर्मी और उनके परिजनों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. बता दें कि गढ़वा के कोरोना पॉजिटिव मरीज को पलामू के ही एंबुलेंस गढ़वा से लेकर रांची गई थी और रांची से वापस गढ़वा लाई थी. जिस मरीज को एंबुलेंस ले लाया गया था और बाद में उसको कोरोना पॉजिटिव निकला था.
पलामू स्वाथ्य विभाग ने एंबुलेंस कर्मी और उनके परिवार का स्वैब सैंपल लिया था. जिसके बाद जांच रिपोर्ट में मंगलवार को सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. वहीं, पलामू में अब तक 940 लोगों का स्वैब सैंपल लिया गया है, जिसमे से 646 लोगों का रिपोर्ट मंगलवार को आ चुका है, जिसमें अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव निकले है जो लेस्लीगंज के इलाके के रहने वाले है.
ये भी पढ़ें- झारखंडः लॉकडाउन में निजी स्कूलों को फीस न वसूलने का निर्देश, शिक्षा मंत्री ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर मांगी रिपोर्ट
बता दें कि झारखंड में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से बुरी तरह घिरते जा रहे झारखंड में हालात बदतर होते जा रहे हैं. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ के पार हो गया है.