ETV Bharat / state

पलामू में कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, 24 घंटे में कोरोना से दो की मौत - श्रमिकों को मिला जॉब कार्ड

पूरे देश में कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. पलामू में भी कांग्रेस कमेटी ने शहर का भ्रमण करते हुए इस बिल का विरोध किया. वहीं जिले में कोरोना से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि करंट लगने से एक किसान की भी मौत हो गई. जिले में गांधी जयंती के अवसर पर 53 श्रमिकों को जॉब कार्ड भी दिया गया.

congress-protest-against-agricultural-law-in-palamu
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:48 PM IST

पलामू: जिले में कांग्रेस कमेटी ने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कार्यालय से रैली के रूप में कांग्रेस नेता निकले और शहर का भ्रमण करते हुए टाउन हॉल तक पहुंचे, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक ने किया.

24 घंटे में कोरोना से दो महिलाओं की हुई मौत
पलामू में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से दो महिलाओं की मौत हो गई. एक महिला पलामू के पाटन थाना क्षेत्र की है, जबकि दूसरी महिला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दोनों पिछले कई दिनों से डेडीकेटेड कोविड-19 वेंटिलेटर पर थीं. दोनों मधुमेह की बीमारी से ग्रसित थे. दोनों के शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पलामू में कोविड-19 से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है.

बिजली का करंट लगने से किसान की हुई मौत
पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह में करंट लगने से किसान विश्वनाथ मेहता की मौत हो गई. विश्वनाथ मेहता धान की फसल देखने गया था, इसी दौरान वह गिरे हुई बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.


इसे भी पढे़ं:- सांसद ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कहा- व्यवस्था में करें सुधार


53 श्रमिकों को दिया गया जॉब कार्ड
मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के तहत मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के 53 श्रमिकों को जॉब कार्ड दिया गया. टाउन हॉल में आयोजित समारोह में डीसी शशि रंजन, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद समेत कई अधिकारियों ने श्रमिकों को जॉब कार्ड दिया. जॉब कार्ड के माध्यम से सभी श्रमिकों को शहरी रोजगार योजना से जोड़ा जाएगा. डीसी ने प्रवासी श्रमिकों से जॉब कार्ड बनवाने की भी अपील की है.

पलामू: जिले में कांग्रेस कमेटी ने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कार्यालय से रैली के रूप में कांग्रेस नेता निकले और शहर का भ्रमण करते हुए टाउन हॉल तक पहुंचे, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक ने किया.

24 घंटे में कोरोना से दो महिलाओं की हुई मौत
पलामू में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से दो महिलाओं की मौत हो गई. एक महिला पलामू के पाटन थाना क्षेत्र की है, जबकि दूसरी महिला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दोनों पिछले कई दिनों से डेडीकेटेड कोविड-19 वेंटिलेटर पर थीं. दोनों मधुमेह की बीमारी से ग्रसित थे. दोनों के शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पलामू में कोविड-19 से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है.

बिजली का करंट लगने से किसान की हुई मौत
पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह में करंट लगने से किसान विश्वनाथ मेहता की मौत हो गई. विश्वनाथ मेहता धान की फसल देखने गया था, इसी दौरान वह गिरे हुई बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.


इसे भी पढे़ं:- सांसद ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कहा- व्यवस्था में करें सुधार


53 श्रमिकों को दिया गया जॉब कार्ड
मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के तहत मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के 53 श्रमिकों को जॉब कार्ड दिया गया. टाउन हॉल में आयोजित समारोह में डीसी शशि रंजन, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद समेत कई अधिकारियों ने श्रमिकों को जॉब कार्ड दिया. जॉब कार्ड के माध्यम से सभी श्रमिकों को शहरी रोजगार योजना से जोड़ा जाएगा. डीसी ने प्रवासी श्रमिकों से जॉब कार्ड बनवाने की भी अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.