पलामूः जिला के पलामू जोन में थाना वार शिकायतों की लिस्ट तैयार की जा रही है. बड़ी संख्या में फरियादी टॉप पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचते हैं. अधिकारियों ने एक रजिस्टर तैयार किया है, इस रजिस्टर में मुलाकातियों का पूरा ब्यौरा लिखा जा रहा है. रजिस्टर में मुलाकातों का नाम पता के साथ-साथ उसकी समस्याओं को लिखा जा रहा है.
इसका उद्देश्य है कि पलामू जोन में कौन से इलाके में सबसे अधिक कौन सी समस्या है और पुलिस अधिकारी समाधान के प्रति कितना सजग हैं. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने अपने कार्यालय कक्ष में इस कार्यालय को खोला है. प्रतिदिन आईजी राजकुमार लकड़ा 50 से अधिक लोगों से मुलाकात करते हैं. आईजी ने लोगों की भीड़ को देखते हुए रजिस्टर मेनटेन करने की शुरुआत की है.
पलामू जोन आईजी राजकुमार लकड़ा बताते हैं कि आम लोगों के समस्याओं के समाधान के लिए रजिस्टर की शुरुआत की गयी है. इस रजिस्टर के माध्यम से ही पता चल पाया कि कौन से इलाके के लोग उनके पास अधिक पहुंच रहे हैं. पूरे मामले में संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से बातचीत करेंगे और लापरवाही बरतने ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे. आला अधिकारियों पास पहुंचने वाले लोग उम्मीद के साथ आते हैं ताकि उनके समस्या का समाधान हो सके.
एसपी, डीएसपी के पास भी दर्जनों लोग शिकायत लेकर आते हैंः आईजी के साथ-साथ पलामू, गढ़वा और लातेहार में तैनात एसपी एवं डीएसपी के पास आम लोग समस्या को लेकर पहुंचते हैं. एसपी और डीएसपी आम लोगों से कार्यालय के साथ-साथ आवास पर भी मुलाकात करते हैं. इस दौरान दर्जनों समस्याएं अधिकारियों के पास पहुंचती है. कई जगह सुबह 11 से एक बजे तक मुलाकात करने वालों के लिए समय भी निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ स्पेशल टीम का गठन, रडार पर टॉप-10 अपराधी, सभी के खिलाफ सीसीए लगाने की तैयारी
इसे भी पढ़ें- झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा होगी सील, माओवादियों के खिलाफ शुरू होगा बड़ा अभियान