पलामू: नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी में बीएड के परीक्षा रिजल्ट में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जांच समिति का अध्यक्ष डॉ अनिता सिन्हा को बनाया गया है, जबकि प्रॉक्टर जांच समिति के सचिव होंगे. गठित कमेटी 10 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी.
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि परीक्षा विभाग में जो भी गड़बड़ियां हुई है या उसकी शिकायत मिली है, उसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जांच कमेटी के रिपोर्ट आने बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- ETV BHARAT IMPACT: पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की गई ठीक
11 रॉल नंबर को आधार बना कर कमेटी शुरू करेगी जांच
नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के बीएड में 2018 और 2019 में कई छात्र फेल हुए थे. बाद में सभी छात्र पास हो गए थे. मामले में छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग पर पैसा लेकर सभी छात्रों को पास करने का आरोप लगाया था. छात्र संगठन आपसू ने 11 रॉल नंबर यूनिवर्सिटी को उपलब्ध करवाया था. 11 रॉल नंबर वैसे छात्रों के थे जो परीक्षा में फेल हो गए थे और बाद में पास कर दिए गए थे. ये छात्र जीएलए कॉलेज के बीएड कॉलेज, ज्योति प्रकाश बीएड कॉलेज, एलीट बीएड कॉलेज और कुमारेश बीएड कॉलेज के छात्र हैं.
मामला सामने आने के बाद एनपीयू के परीक्षा विभाग का कहना था कि सॉफ्टवेयर के गड़बड़ी के कारण ये सब हुआ है, अब पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन और कुलपति के अनुसार अगले दो सप्ताह में परीक्षा विभाग में बड़ा बदलाव होगा. जांच आने में बाद कई अधिकारी और कर्मचारी बदले जाएंगे.