पलामू: छत्तरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनदेया नदी, करमा कला डैम और सूर्य मंदिर के किनारे छठ घाट की सफाई फ्रेंड्स क्लब, स्टार क्लब, यूवा क्लब सहित अन्य लोगों के तत्वाधान में किया गया. इस कार्य में क्लब के अलावा स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया. इसमें बाजार क्षेत्र से कई महीनों का फेंका गया कचड़ा साफ किया गया.
ये भी पढे़ं: नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से प्रारंभ
सूर्य उपासना और पवित्रता का महापर्व छठ को लेकर कई स्थानीय युवा क्लब सहित कई क्लब सक्रीय हो गए हैं. इस दौरान क्लब के लोगों ने व्रती के लिए छठ घाठ पर पूजा की सामग्री भी उपलब्ध कराई है. इस मौके पर स्टार क्लब के पवन कुमार, यूवा क्लब के सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा. बताया कि लगातार चार दिनों के उपासना का पवित्र छठ पर्व के अवसर पर घाटों की साफ-सफाई करना पुण्य का कार्य है.