पलामूः आठ मार्च यानी मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इसमें एक कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं के साथ साथ नोक-झोंक भी हुई. हालांकि, कार्यक्रम के आयोजक और उपस्थित महिलाओं ने दोनों नेताओं को शांत कराया, फिर कार्यक्रम शुरू किया गया.
यह भी पढ़ेंःInternational Women's Day: रांची रेल मंडल की विशेष पहल, महिला कर्मचारियों के हाथ सौंपी सारी जिम्मेदारी
नीलाम्बर पिताम्बर पूर प्रखंड में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया, जिसमें बीजेपी नेता लाला यादव और कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ला पहुंचे. उद्घाटन के दौरान दीप प्रज्वलित का समय हुआ तो स्टैंड इधर उधर करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
बीजेपी नेता लाला यादव ने बताया कि कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ला कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं थे. इसके बावजूद जबरदस्ती दीप प्रज्वलित स्टैंड को अपनी तरफ खींचने की कोशिश किया. वहीं, कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ला ने बताया कि बीजेपी नेता उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं. आयोजन समिति की ओर से दीप का स्टैंड मेरे समक्ष रखा था, जिससे बीजेपी नेता गुस्सा गए.