पलामू: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पलामू में टीकाकरण अभियान जारी है. इसी के तहत मंगलवार के छतरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड का टीका लगवाया. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी भी मौजूद रहे. टीका लगवाने के बाद डीएसपी आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में रुके रहे.
यह भी पढ़ें: हम दो हमारे दो के बारे में क्या जानें राहुल गांधी, अठावले ने कहा- अंतरजातीय विवाह करेंगे तो भेज देंगे ढाई लाख रुपये
कोरोना का टीका लगवाने के बाद डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि जब नंबर आए तो कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. कोरोना से बचाव को लेकर भारत में तैयारी की गई वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि मुझे टीका लगवाने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई. किसी अफवाह से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है.