पलामूः चक अपग्रेडेड हाई स्कूल झारखंड का एक ऐसा स्कूल है जहां के विद्यार्थियों ने नक्सलियों के मंसूबे को अपने नन्हें पांव के तले रौंद डाला है. इस स्कूल को नक्सलियों ने विस्फोट कर दो बार नष्ट किया, लेकिन आज इस स्कूल में 1900 छात्र पढ़ाई करते हैं. जिस इलाके में नक्सलियों के एक फरमान के बाद स्कूल से लेकर हर चीज बंद हो जाती थी. आज उस इलाके में सैकड़ों बच्चे एक छत के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं. हौसला इतना है कि कम संसाधनों में भी ये मन लगाकर पढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Naxalites in Palamu: पलामू के इस इलाके में नक्सलियों ने दो साल तक लगा रखा था लॉकडाउन, सुरक्षाबलों ने बदला माहौल
हम बात कर रहे हैं पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 90 किलोमीटर दूर मनातू थाना क्षेत्र के चक अपग्रेडेड हाई स्कूल की. इस स्कूल को नक्सलियों ने 2008 और 2011 में विस्फोट कर नष्ट कर दिया था. आज अपग्रेडेड हाई स्कूल चक में पलामू, चतरा और बिहार के गया के इलाके के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.
नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम, लेकिन सरकारी सिस्टम से हार रहे बच्चेः सैकड़ों मासूमों ने नक्सलियों के मंसूबे को तो नाकाम कर दिया है. लेकिन वह सरकारी सिस्टम से हार रहे हैं. अपग्रेडेड हाई स्कूल चक में मात्र 9 कमरे में 1900 छात्र पढ़ाई करते हैं. स्कूल में पहली से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है. स्कूल में विभिन्न विषयों के 28 शिक्षकों की तैनाती की गई है. एक- एक कमरे में दो अलग-अलग क्लास का संचालन किया जाता है. स्कूल की छात्रा सिमरन शर्मा बताती है कि मजबूरी में वह लोग एक ही क्लास में बैठ कर पढ़ाई करते हैं. जिस कारण उन्हें परेशानी होती है. छात्र मणिनंदन कुमार बताते हैं कि स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं लेकिन जिस अनुपात में सुविधा होनी चाहिए उस अनुपात में सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है.