ETV Bharat / state

बकोरिया मुठभेड़: सीबीआई ने दो बार किया क्राइम सीन रीक्रिएट, खंगाले जा रहे रिकॉर्ड - पलामू न्यूज

पलामू के बकोरिया मुठभेड़ मामले में सीबीआई की टीम ने जांच तेज कर दी है. सीबीआई की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया है. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों से पूछताछ की है. अब सीबीआई की टीम रांची रवाना हो गई है और वहां वरीय पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करेगी.

Bakoria encounter case in Palamu
पलामू के बकोरिया मुठभेड़
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 12:24 PM IST

पलामूः बकोरिया मुठभेड़ मामले में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. सीबीआई की टीम विजय कुमाए प्रधान की नेतृत्व में दो बार घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. बुधवार की रात 11 से 2 बजे तक और गुरुवार की सुबह 7 से 10 बजे तक सीबीआई की टीम ने घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इसके साथ ही सीबीआई की टीम जब्त स्कोर्पियो की भी जांच कर रही है. इससे पहले 2019 में एफएसएल की टीम के साथ सीबीआई ने क्राइम सीन रीक्रिएशन किया था.

यह भी पढ़ेंःबकोरिया मुठभेड़: CBI जांच का दायरा बढ़ा, कई अधिकारियों की बढ़ सकती है मुश्किलें


बकोरिया मुठभेड़ की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने 2019 में भी क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया था. इसी दौरान मुठभेड़ का एफआईआर करने वाले पुलिस अधिकारी अपने बयामन से मुकर गए थे. बुधवार और गुरुवार को हुए रीक्रिएट ऑफ क्राइम सीन के दौरान सीबीआई के सभी अधिकारी मौजूद थे. 9 जून 2015 को बकोरिया के भलवही घाटी में 12 कथित नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर आरके उर्फ अनुराग और उसका बेटा और भतीजा भी शामिल था.


बकोरिया मुठभेड़ की जांच कर सीबीआई की टीम मारे गए सभी 12 लोगो के रिकॉर्ड खंगाल रही है. सीबीआई की टीम मारे गए आधे से अधिक लोगों का नक्सल संबंध होने का रिकॉर्ड मिला है. कई लोगों के परिजनों ने सीबीआई की टीम को अहम जानकारी दी है. वहीं, कुछ परिजनों ने नक्सल से संबंध होने की बात को इंकार किया है. क्राइम सीन रीक्रिएशन के बाद सीबीआई की टीम रांची रवाना हो गई. रांची में सीबीआई ही टीम पलामू के तत्कालीन अभियान एसपी समेत कई टॉप अधिकारियों से पूछताछ करेगी.

पलामूः बकोरिया मुठभेड़ मामले में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. सीबीआई की टीम विजय कुमाए प्रधान की नेतृत्व में दो बार घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. बुधवार की रात 11 से 2 बजे तक और गुरुवार की सुबह 7 से 10 बजे तक सीबीआई की टीम ने घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इसके साथ ही सीबीआई की टीम जब्त स्कोर्पियो की भी जांच कर रही है. इससे पहले 2019 में एफएसएल की टीम के साथ सीबीआई ने क्राइम सीन रीक्रिएशन किया था.

यह भी पढ़ेंःबकोरिया मुठभेड़: CBI जांच का दायरा बढ़ा, कई अधिकारियों की बढ़ सकती है मुश्किलें


बकोरिया मुठभेड़ की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने 2019 में भी क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया था. इसी दौरान मुठभेड़ का एफआईआर करने वाले पुलिस अधिकारी अपने बयामन से मुकर गए थे. बुधवार और गुरुवार को हुए रीक्रिएट ऑफ क्राइम सीन के दौरान सीबीआई के सभी अधिकारी मौजूद थे. 9 जून 2015 को बकोरिया के भलवही घाटी में 12 कथित नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर आरके उर्फ अनुराग और उसका बेटा और भतीजा भी शामिल था.


बकोरिया मुठभेड़ की जांच कर सीबीआई की टीम मारे गए सभी 12 लोगो के रिकॉर्ड खंगाल रही है. सीबीआई की टीम मारे गए आधे से अधिक लोगों का नक्सल संबंध होने का रिकॉर्ड मिला है. कई लोगों के परिजनों ने सीबीआई की टीम को अहम जानकारी दी है. वहीं, कुछ परिजनों ने नक्सल से संबंध होने की बात को इंकार किया है. क्राइम सीन रीक्रिएशन के बाद सीबीआई की टीम रांची रवाना हो गई. रांची में सीबीआई ही टीम पलामू के तत्कालीन अभियान एसपी समेत कई टॉप अधिकारियों से पूछताछ करेगी.

Last Updated : Feb 26, 2022, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.