पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सीढा गांव में दूल्हे की कार शामियाना के अंदर घुस गई. इस घटना में बाराती पक्ष के चार, जबकि सराती पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गए. सभी का विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया.
इसे भी पढे़ं: अडानी पावर प्लांट में हंगामा, हादसे में हुई थी मजदूर की मौत
जानकारी के अनुसार राजमोहन पासवान नामक व्यक्ति के घर में बारात आई थी. द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. बाराती शामियाने में बैठकर नाश्ता कर रहे थे, इसी क्रम में दूल्हे के लिए सजी कार शामियाने के अंदर घुस गई, जिसमें नाश्ता कर रहा है सात लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ की और कार चालक की पिटाई कर दी.
एमएमसीएच बना हेल्पडेस्क
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ लगातार मारपीट की घटना के बाद जिला प्रशासन ने हेल्प डेस्क बनाया है. एसडीपीओ के विजयशंकर, सदर एसडीओ राजेश कुमार साहनी ने हेल्पडेस्क बनाया है, जो 24 घंटे काम करेगा.
इसे भी पढे़ं: मायके गई पत्नी तो विरह में पति ने कर ली खुदकुशी, 2 साल पहले हुई थी शादी
श्री कृष्ण संस्थान पलामू में 100 बेड का खोलेगा कोविड हॉस्पिटल
श्री कृष्ण संस्थान पलामू में 100 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार करवाएगा. हॉस्पिटल अगले 2 महीने में बन कर तैयार हो जाएगा. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने इस मामले की जानकारी दी.