पलामू: गुरुवार को प्रशासन से वार्ता के बाद हुसैनाबाद के आंदोलनरत व्यवसायियों ने रोड जाम वापस (Businessmen agitation against extortion) लिया और अपनी दुकानें खोल दीं. एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने व्यवसायियों से मिलकर (withdrew road jam after assurance) बात की. उन्होंने बाजार क्षेत्र के लिए एक फोर्स देने के साथ ही जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एसडीपीओ के आश्वासन पर व्यवसायियों ने सड़क जाम वापस लिया (Businessmen withdrew road jam) और मार्केट को सुचारू रुप से खोल दी.
यह भी पढ़ें: पलामू में व्यवसायियों से फिर मांगी गई रंगदारी, विरोध में हैदरनगर बाजार अनिश्चतकाल के लिए बंद
इससे पहले गुरुवार शाम सीमेंट व्यवसायी अग्रवाल बंधुओं से पूर्व विधायक ने मुलाकात की. उन्होंने व्यवसायियों को समर्थन देते हुए कहा कि आगामी 13 अक्टूबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. 13 तारीख की शाम मशाल जुलूस निकाला जाएगा. अगले दिन 11 बजे से व्यवसायियों को लेकर सड़क जाम कर आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने हैदरनगर पुराने थाना भवन में पिकेट स्थापित करने की मांग की. साथ ही अग्रवाल बंधुओं को सुरक्षा के साथ-साथ बंदूक का लाइसेंस देने की भी मांग की.
क्या है पूरा मामला: हैदरनगर के व्यवसायियों अनिल लाल और सुनील लाल पर 20 सितंबर को अपराधियों ने हमला किया था और उनपर गोलियां चलाई थीं. साथ ही पर्चा फेंककर 50-50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने तत्काल नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का भरोसा व्यवसायियों को दिलाया था. मगर 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. इधर एक बार फिर से दुकान के बाहर पर्चा फेंक कर व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. व्यवसायी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह से सभी ने अपनी-अपनी दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी. व्यवसायियों ने अपनी सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था. इसी को लेकर प्रशासन के साथ उनकी वार्ता हुई, जिसके बाद उन्होंने सड़क जाम वापस (Road jam removed after SDPO assurance) ले लिया.