ETV Bharat / state

पहली बारिश में ही धंसा करोड़ो का पुल, विधायक ने कहा- ठेकेदार खुद को समझते हैं सिस्टम से ऊपर - corruption in jharkhand

मानसून की पहली बारिश में ही करोड़ों की लागत से बना पुल धंस गया. यह मामला पलामू के पांकी के ढूब गांव का है. ढूब में 8.25 करोड़ की लागत से अमानत नदी पर पुल बना था. 14 जून को पुल की अंतिम स्लैब की ढलाई हुई थी. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पुल ने हालात का जायजा लिया. पुल का निर्माण सिलदिलाया कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है.

Dhoob bridge collapsed in palamu
अमानत नदी पर करोड़ों की लागत से बना पुल
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 8:29 AM IST

पलामू: मानसून की पहली बारिश में ही करोड़ों की लागत से बना पुल धंस गया. यह मामला है पलामू के पांकी के ढूब गांव का. ढूब में 8.25 करोड़ की लागत से अमानत नदी पर पुल बना था. 14 जून को पुल की अंतिम स्लैब की ढलाई हुई थी. ढलाई के दो दिनों के अंदर ही पुल धंस गया. पुल की लंबाई 329 मीटर है.

पिछले 2 साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा था. पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग की ओर से हो रहा था. बुधवार सुबह पुल धंस गया. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पुल के हालात का जायजा लिया. पुल का निर्माण सिलदिलाया कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है.

देखें पूरी खबर
विभाग की जानकारी के बिना हुई थी ढलाई

अमानत नदी पर बन रहा ढूब पुल करीब सवा आठ करोड़ रुपये की लागत से बन रहा था. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश पासवान ने बताया कि विभाग की जानकारी के बिना पुल की ढलाई हुई. मामले में वे जांच कर रहे हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पांकी के इलाके में अक्सर इस तरह की शिकायत सामने मिलती हैं.

ये भी पढ़ें: वर्षों पुराना जर्जर पुल हल्की बारिश में बहा, आवागमन बाधित

मामले को लेकर सीएम से मिलेंगे विधायक

पांकी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि मामले में सीएम से मुलाकात करेंगे और पुल निर्माण में हुई अनियमितता पर कार्रवाई की मांग करेंगे. विधायक ने कहा कि पांकी में अधिकतर पुलों के निर्माण में ठेकेदार दबंगई दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें: 5 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का धंसा सेंट्रिंग, बाल-बाल बचे मजदूर, तीन को आई गंभीर चोटें

ठेकेदार खुद को सिस्टम से ऊपर समझते हैं. कई पुलों की शिकायत मिली है जिसका निर्माण कार्य ठीक से नहीं हुआ और अधूरा है. यह हाल सिर्फ पांकी विधानसभा क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार अनूप जायसवाल दबंगई दिखाते हैं और उन्हें पूर्व विधायक का संरक्ष्ण मिला हुआ है.

दो दर्जन से अधिक गांवों को मिलता पुल का लाभ

पांकी के ढूब में अमानत नदी पर बन रहे पुल से करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों को लाभ होता. यह इलाका प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 60 किलोमीटर दूर है. पुल के बन जाने से छत्तरपुर और उसके आस-पास के एक दर्जन से अधिक गांव पांकी से की दूरी मात्र चार किलोमीटर रह जाएगी.

पलामू: मानसून की पहली बारिश में ही करोड़ों की लागत से बना पुल धंस गया. यह मामला है पलामू के पांकी के ढूब गांव का. ढूब में 8.25 करोड़ की लागत से अमानत नदी पर पुल बना था. 14 जून को पुल की अंतिम स्लैब की ढलाई हुई थी. ढलाई के दो दिनों के अंदर ही पुल धंस गया. पुल की लंबाई 329 मीटर है.

पिछले 2 साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा था. पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग की ओर से हो रहा था. बुधवार सुबह पुल धंस गया. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पुल के हालात का जायजा लिया. पुल का निर्माण सिलदिलाया कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है.

देखें पूरी खबर
विभाग की जानकारी के बिना हुई थी ढलाई

अमानत नदी पर बन रहा ढूब पुल करीब सवा आठ करोड़ रुपये की लागत से बन रहा था. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश पासवान ने बताया कि विभाग की जानकारी के बिना पुल की ढलाई हुई. मामले में वे जांच कर रहे हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पांकी के इलाके में अक्सर इस तरह की शिकायत सामने मिलती हैं.

ये भी पढ़ें: वर्षों पुराना जर्जर पुल हल्की बारिश में बहा, आवागमन बाधित

मामले को लेकर सीएम से मिलेंगे विधायक

पांकी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि मामले में सीएम से मुलाकात करेंगे और पुल निर्माण में हुई अनियमितता पर कार्रवाई की मांग करेंगे. विधायक ने कहा कि पांकी में अधिकतर पुलों के निर्माण में ठेकेदार दबंगई दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें: 5 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का धंसा सेंट्रिंग, बाल-बाल बचे मजदूर, तीन को आई गंभीर चोटें

ठेकेदार खुद को सिस्टम से ऊपर समझते हैं. कई पुलों की शिकायत मिली है जिसका निर्माण कार्य ठीक से नहीं हुआ और अधूरा है. यह हाल सिर्फ पांकी विधानसभा क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार अनूप जायसवाल दबंगई दिखाते हैं और उन्हें पूर्व विधायक का संरक्ष्ण मिला हुआ है.

दो दर्जन से अधिक गांवों को मिलता पुल का लाभ

पांकी के ढूब में अमानत नदी पर बन रहे पुल से करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों को लाभ होता. यह इलाका प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 60 किलोमीटर दूर है. पुल के बन जाने से छत्तरपुर और उसके आस-पास के एक दर्जन से अधिक गांव पांकी से की दूरी मात्र चार किलोमीटर रह जाएगी.

Last Updated : Jun 17, 2021, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.