ETV Bharat / state

वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल - नेशनल हाईवे को जाम कर दिया

पलामू में रफ्तार का कहर फिर दिखा है. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक शख्स की जान चली गई है और बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. Bike rider dies after being hit by vehicle.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-October-2023/jh-pal-01-accident-me-yek-uvak-ki-maut-im-jhc10023_10102023212227_1010f_1696953147_1106.jpg
Bike Rider Dies After Being Hit By Vehicle
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 10:48 PM IST

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान छतरपुर के मसीहानी गांव निवासी विनोद उरांद के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें-बूढ़ापहाड़ के 12 किलोमीटर के दायरे में तैनात सुरक्षाबलों की आठ कंपनियां, जवान ग्रामीणों के साथ कर रहे कम्युनिकेट

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मसीहानी गांव निवासी विनोद उरांव (30) और राजेंद्र चंद्रवंशी बाइक से साप्ताहिक बाजार कर देर रात अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जब दोनों नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विनोद उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर अस्पताल रेफर कर दिया है.

वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छत्तरपुर बाजार के सराईडीह रोड और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. वहीं पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी रही, लेकिन खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी थी.

इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल है. जानकारी मिली है कि मृतक और घायल व्यक्ति दोनों नशे की हालत में थे. मामले में छानबीन की जा रही है. टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी.

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान छतरपुर के मसीहानी गांव निवासी विनोद उरांद के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें-बूढ़ापहाड़ के 12 किलोमीटर के दायरे में तैनात सुरक्षाबलों की आठ कंपनियां, जवान ग्रामीणों के साथ कर रहे कम्युनिकेट

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मसीहानी गांव निवासी विनोद उरांव (30) और राजेंद्र चंद्रवंशी बाइक से साप्ताहिक बाजार कर देर रात अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जब दोनों नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विनोद उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर अस्पताल रेफर कर दिया है.

वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छत्तरपुर बाजार के सराईडीह रोड और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. वहीं पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी रही, लेकिन खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी थी.

इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल है. जानकारी मिली है कि मृतक और घायल व्यक्ति दोनों नशे की हालत में थे. मामले में छानबीन की जा रही है. टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.