पलामू: पुलिस ने बिहार के जदयू प्रदेश महासचिव विजय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस विजय पटेल को बिहार पुलिस को सौंपने वाली है. विजय सिंह पटेल बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. बिहार के विभिन्न इलाकों में शराब तस्करी के इस पर शराब तस्करी के छह मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें- पलामू: सीडब्ल्यूसी ने ऐन मौके पर पहुंचकर रुकवाई नाबालिग की शादी, आगे पढ़ना चाहती है छात्रा
बिहार के टॉप शराब माफिया विजय सिंह पटेल पलामू में गिरफ्तार
बिहार के टॉप शराब माफिया विजय सिंह पटेल को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विजय सिंह पटेल जदयू में प्रदेश महासचिव के पद पर हैं. पलामू पुलिस रविवार को विजय सिंह पटेल को बिहार पुलिस को सौंप देगी. बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस विजय सिंह पटेल को लेने के लिए पलामू रवाना हो गई है. पलामू पुलिस ने शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में छापेमारी कर 10 हजार लीटर स्प्रिट, 9.30 लाख रुपये के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्करों में दो बिहार के मुजफ्फरपुर जबकि एक गया जबकि एक भागलपुर का रहने वाला था.
इसी क्रम में विजय सिंह पटेल का बेटा भी गिरफ्तार हुआ था. उसे कुछ दूरी पर ही पुलिस ने विजय सिंह को भी पकड़ा था. शुरुआत में विजय सिंह पटेल ने खुद को बीमार बताते हुए पुलिस से बचने की कोशिश की. शनिवार की देर शाम पुलिस को विजय सिंह पटेल के बारे में बिहार से कई आम जानकारी मिली. जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि विजय सिंह पटेल पर शराब की तस्करी के मामले में मुजफ्फरपुर में छह एफआईआर दर्ज है. पलामू एसपी के विजय शंकर ने बताया कि विजय सिंह पटेल को बिहार पुलिस को सौंप दिया जाना है. पुलिस विजय सिंह पटेल के बारे में और कई अहम जानकारी जुटा रही है.
कुछ दिनों पहले पलामू के रहना थाना क्षेत्र में भी 295 ड्राम स्प्रिट बरामद हुआ था. इस मामले में भी विजय सिंह पटेल नामक व्यक्ति का नाम उछला था. हालांकि उस दौरान पुलिस को ज्यादा कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी.