पलामूः जिले के बिश्रामपुर और हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ गढ़वा की बिजली समस्या दूर होने वाली है. दरअसल पलामू का बीमोड और पचम्बा, जबकि गढ़वा का भागोडीह ग्रिड नेशनल ग्रिड से जुडने वाला है. नेशनल ग्रिड पलामू के सतबरवा में है. जिले का अधिकांश इलाका नेशनल ग्रिड से जुड़ा हुआ है, जबकि गढ़वा का इलाका अभी तक नहीं जुड़ा है. बिजली विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 15 दिनों के अंदर नेशनल ग्रिड से सभी जुड़ जांएगे.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा: हाथियों को बिजली की तार से बचाने की कवायद शुरू, वन विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक
बिजली की समस्या से मिलेगा निजात
नेशनल ग्रिड से जुड़ने के बाद पलामू के बिश्रामपुर, रेहला, पांडु, उंटारी रोड, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, मोहम्मदगंज, हैदरनगर को सीधे फायदा होगा. वहीं गढ़वा के भगोडीह के जुड़ जाने से पूरे गढ़वा को फायदा होगा. पलामू के सतबरवा नेशनल ग्रिड बिहार के सासाराम नेशनल ग्रिड से जुड़ा हुआ है. गढ़वा को नेशनल ग्रिड से जोड़ने के लिए कोयल नदी में टावर बनाए गए है. नेशनल ग्रिड से जोड़ जाने से लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगा. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिनों में जुड़ जाएगा. सतबरवा नेशनल ग्रिड 440 केवीए का है.