पलामू: जिले के हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी एनामुयल जय विरस लकड़ा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीसी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झरगड़ा पंचायत के गांव में होम क्वॉरेंटाइन की स्थिति का जायजा लिया. वहीं, टीम ने झरगड़ा गांव में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की हालत का जायजा लिया.
बता दें कि बीडीओ और डीएसपी ने होम क्वॉरेंटाइन के दौरान गतिविधियों की जानकारी ली. वहीं, टीम ने सभी प्रवासी मजदूरों को हर हाल में होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने की सलाह दी. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वयं ही सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य विभाग के जरिए दिये गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी.
ये भी पढ़ें- JPCC ने केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणाओं को लेकर कहा- ये सिर्फ है शब्दों की बाजीगरी
वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए बाहर से आये प्रवासी मजदूर, जो लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं उन्हें जागरुक करने की बात कही. अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार ने ग्रामीणों को इस वैश्विक महामारी के दौर में विशेष रूप से साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही है.