पलामूः पलामू-मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी ऑन सोन-बरकाखाना रेलखंड पर चलने वाली वाराणसी-बरकाकाना सवारी गाड़ी (53525-26) का परिचालन 13 सितंबर तक बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-विभागीय लापरवाही के कारण 40 मिनट देर से खुली राजधानी एक्सप्रेस, लोग हुए परेशान
यात्रियों की परेशानी बढ़ी
वाराणसी-बरकाकाना सवारी गाड़ी के परिचालन बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य प्रबंधक द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस-विज्ञप्ति में वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच की मरम्मत किये जाने के कारण बीडीएम पैसेंजर ट्रेन के नियमित अप-डाउन परिचालन को13 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. इसके पहले 21 अगस्त से 29 अगस्त तक इसका परिचालन सासाराम स्टेशन में पैनल इंटरलॉकिंग वर्क के कारण रद्द किया गया था. इसके स्थगन से पलामू जिले के रेल यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. रेल यात्रियों ने बरकाखाना-वाराणसी ट्रेन को 13 सितंबर तक डेहरी ऑन सोन तक चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के त्योहार को देखते हुए ट्रेन को वाराणसी के बजाये डेहरी ऑन सोन तक चलाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.