पलामू: बकोरिया मुठभेड़ मामले की सुनवाई शनिवार को नहीं हुई. अब पूरे मामले की सुनवाई 30 मई को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में होगी. रांची सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने बकोरिया मुठभेड़ मामले में शिकायतकर्ताओं को नोटिस जारी किया था और शनिवार को अपना पक्ष रखने को कहा था, लेकिन शनिवार को पूरे मामले में सुनवाई नहीं हुई, कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 30 मई मुकर्रर की है. दरअसल, कुछ दिनों पूर्व सीबीआई ने बकोरिया मुठभेड़ मामले में कोर्ट को क्लोजर रिपोर्ट सौंपी थी. क्लोजर रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को कोर्ट में पहली बार सुनवाई थी.
न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे जवाहरः शिकायतकर्ता जवाहर यादव ने बताया कि कोर्ट ने अगला डेट दिया है, वे मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं और दस्तावेज जुटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में मुठभेड़ को सही बताया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने क्लोजर रिपोर्ट को पढ़ी नहीं है. रिपोर्ट पढ़ने के बाद वो मामले में कुछ बता पाने की स्थिति में होंगे. जवाहर यादव ने बताया कि वे हर हाल में न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
आठ जून 2015 को हुई थी घटनाः दरअसल, आठ जून 2015 को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया पंचायत के भलवही घाटी में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ टॉप माओवादी कमांडर आरके और अनुराग समेत 12 की मौत हुई थी. इस मुठभेड़ में अनुराग का बेटा और भतीजा भी मारा गया था. जबकि, लातेहार के मनिका में रहने वाले पारा शिक्षक उदय यादव और रिश्ते में भाई नीरज यादव भी मारे गए थे.
मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए हाईकोर्ट में की गई थी शिकायतः जवाहर यादव ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए हाईकोर्ट में शिकायत की थी. जवाहर यादव की शिकायत के बाद दिसंबर 2018 से सीबीआई मामले की जांच कर रही थी. कुछ दिनों पहले सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट को मामले में क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि सभी लोगों की जान मुठभेड़ में गई है.