पलामूः गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे पलामू रेंज में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हाई अलर्ट के साथ साथ पलामू में एंटी नक्सल अभियान शुरू किया गया है. संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि भाकपा माओवादियों का प्रतिरोध सप्ताह को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने एसओपी जारी किया है. जारी एसओपी के तहत कई कदम उठाए गए हैं, सभी इलाकों में नजर बनाए हुए हैं. मामले में पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Video: देखिए, गणतंत्र दिवस को लेकर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के क्या हैं इंतजाम
पलामू में गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट है. भाकपा माओवादियों का प्रतिरोध सप्ताह को लेकर पलामू रेंज में हाई अलर्ट है. इसके अलावा कई इलाकों में एंटी नक्सल अभियान शुरू हुआ है. इसको लेकर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कई इलाकों में एंटी नक्सल अभियान शुरू किया गया है, पुलिस का इलाकों में सुरक्षा बढ़ाया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि असामाजिक तत्व गणतंत्र दिवस को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए पुलिस अलर्ट मोड पर है और सभी इलाकों में नजर बनाए हुए है. पलामू रेंज के इलाके में रेलवे और सरकारी संपत्तियों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की खास नजर है.
भाकपा माओवादियों का प्रतिरोध सप्ताहः माओवादियों ने 21 से 26 तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने की घोषणा की है. इसके अलावा 27 जनवरी को बिहार झारखंड बंद का आह्वान किया है. पलामू रेंज की पुलिस बूढ़ा पहाड़ पर भी खास नजर बनाए हुए हैं. क्योंकि वहां से सोमवार को लैंडमाइंस बरामद किया गया था. भाकपा माओवादी अपने आला नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने पिछले दिनों गिरिडीह में एक पुल को भी उड़ा दिया था.