पलामू: जिले में अमन साव के नाम पर पांच लाख की रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को अमन साव का आदमी बताया है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टी नहीं हुई है. आशंका व्यक्त की जा रही है किसी दूसरे व्यक्ति ने अमन साव के नाम पर रंगदारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साव के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग, दहशत में कारोबारी
गाड़ियों के कारोबारी से रंगदारी: पूरे मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है. दरअसल, पलामू के चियांकी के इलाके के कारोबारी गोविंद विश्वकर्मा से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. गोविंद विश्वकर्मा सेकंड हैंड गाड़ियों का कारोबार करते हैं. गोविंद विश्वकर्मा से फोन कॉल के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई. पूरे मामले में उन्होंने मेहंदी नगर टाउन थाना पुलिस को एक आवेदन दिया था जिसके बाद गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.
पहले भी अमन साव के नाम पर रंगदारी: एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह किसी अन्य आपराधिक तत्व का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पलामू में पहले भी अमन साव के नाम पर फर्जी तरीके से रंगदारी की मांग की जा चुकी है. फर्जी अमन साव बन कर पलामू में एक नेता और अस्पताल संचालक से रंगदारी की मांग की गई थी. उस दौरान पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पूरी घटना का उद्भेदन किया था.