पलामू: गढ़वा में कोरोना का मरीज मिलने के बाद पलामू प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. प्रशासनिक अधिकारी किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाह रहे हैं. यही कारण है कि गढ़वा जिले से पलामू में प्रवेश के सभी एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं. प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं कि हर आने-जाने वालों की बारीकी से चेकिंग की जाए. गौरतलब है कि गढ़वा में बुधवार को कोरोना का मरीज चिन्हित होने के बाद सीमा को सील किया गया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः बेड़ो में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, किया गया फ्लैग मार्च
अधिकारियों को दिए कई निर्देश
गढ़वा में बुधवार को कोरोना का मरीज चिन्हित होने के बाद सीमा को सील किया गया है. इस कड़ी में सुरक्षा का जायजा लेने पलामू एसपी अजय लिंडा गढ़वा से सटने वाले सीमावर्ती इलाके पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
पास रहने के बाद जाने की दें अनुमति
पलामू से गढ़वा को करीब एक दर्जन रोड जोड़ती है. सभी रोड की सीमा पर बैरिकेटिंग की गई है. रात के वक्त भी जवान विशेष चौकसी बरत रहे है. गढ़वा के कोरोना मरीज के संपर्क में रहने वाले पलामू के तीन लोगों को आइसोलेट किया गया है. सभी का स्वैब सैंपल जांच के लिए रीम्स भेजे गये हैं. जरूरी कार्य से आने जाने वाले को पास रहने के बाद ही आने जाने की अनुमति होगी.