ETV Bharat / state

ठंड को लेकर पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में अलर्ट, शिकारियों पर रखी जा रही विशेष नजर

पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में ठंड को लेकर हाई अलर्ट जारी की गई है. इसके लिए विशेष पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. सभी रेंजर और ट्रैकरों को कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है.

alert-in-palamu-tiger-reserve-area-due-to-cold
ठंड को लेकर पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में अलर्ट
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:46 PM IST

पलामू: एशिया का प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में ठंड को लेकर हाई अलर्ट जारी की गई है. यह अलर्ट दिसंबर और जनवरी महीने के लिए खास तौर पर जारी की गई है. ठंड के दौरान शिकारी शिकार के लिए सक्रिय हो जाते हैं.

जानकारी देते डायरेक्टर वाई के दास

विशेष पेट्रोलिंग

इसे लेकर पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाई के दास ने बताया कि पुलिस की ओर से अलर्ट जारी की गई है. इसके लिए विशेष पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. सभी रेंजर और ट्रैकर को मामले में आदेश दिया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व 1026 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जबकि इसका कोर एरिया 226 वर्ग किलोमीटर में है. पलामू टाइगर रिजर्व में निगरानी के लिए 300 से अधिक कैमरे, 125 वनरक्षी और 250 से अधिक ट्रैक्टर है. पेट्रोलिंग के लिए सभी वनरक्षी को मोबाइल उपलब्ध करवाया गया है. पेट्रोलिंग का डाटा MSTRIPES ऐप पर अपलोड किया जाना है, ताकि निगरानी आसानी से रखी जा सके.

ये भी पढ़ें-के रवि कुमार बने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मास्टर डिग्री के लिए शिकागो जाएंगे राहुल पुरवार

पलामू टाइगर रिजर्व के बारे में कुछ जानकारी

पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बेतला नेशनल पार्क है, जहां पर्यटक घूमने आते हैं. टाइगर रिजर्व के इलाके में कोयल और औरंगा नदी है. मंडल डैम भी इसी इलाके में है. यहां पौधों की 970 प्रजातियां, 131 प्रकार की जड़ी बूटियां, 47 प्रकार की स्तनधारी जातियां, 174 प्रकार की पक्षियां, स्तनधारी बाघ, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण और लंगूर सहित कई जीव-जंतु हैं. पलामू टाइगर रिजर्व में शुष्क मिश्रित तीन प्रकार के वन है. शुष्क साल, नम साल, पठारी इलाकों का साल है.

पलामू: एशिया का प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में ठंड को लेकर हाई अलर्ट जारी की गई है. यह अलर्ट दिसंबर और जनवरी महीने के लिए खास तौर पर जारी की गई है. ठंड के दौरान शिकारी शिकार के लिए सक्रिय हो जाते हैं.

जानकारी देते डायरेक्टर वाई के दास

विशेष पेट्रोलिंग

इसे लेकर पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाई के दास ने बताया कि पुलिस की ओर से अलर्ट जारी की गई है. इसके लिए विशेष पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. सभी रेंजर और ट्रैकर को मामले में आदेश दिया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व 1026 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जबकि इसका कोर एरिया 226 वर्ग किलोमीटर में है. पलामू टाइगर रिजर्व में निगरानी के लिए 300 से अधिक कैमरे, 125 वनरक्षी और 250 से अधिक ट्रैक्टर है. पेट्रोलिंग के लिए सभी वनरक्षी को मोबाइल उपलब्ध करवाया गया है. पेट्रोलिंग का डाटा MSTRIPES ऐप पर अपलोड किया जाना है, ताकि निगरानी आसानी से रखी जा सके.

ये भी पढ़ें-के रवि कुमार बने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मास्टर डिग्री के लिए शिकागो जाएंगे राहुल पुरवार

पलामू टाइगर रिजर्व के बारे में कुछ जानकारी

पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बेतला नेशनल पार्क है, जहां पर्यटक घूमने आते हैं. टाइगर रिजर्व के इलाके में कोयल और औरंगा नदी है. मंडल डैम भी इसी इलाके में है. यहां पौधों की 970 प्रजातियां, 131 प्रकार की जड़ी बूटियां, 47 प्रकार की स्तनधारी जातियां, 174 प्रकार की पक्षियां, स्तनधारी बाघ, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण और लंगूर सहित कई जीव-जंतु हैं. पलामू टाइगर रिजर्व में शुष्क मिश्रित तीन प्रकार के वन है. शुष्क साल, नम साल, पठारी इलाकों का साल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.