ETV Bharat / state

Witchcraft in Palamu: सर्पदंश और झाड़-फूंक का गहरा नाता! ओझा-गुनी के चक्कर में पड़कर दंपती की मौत - Couple died due to superstition in Palamu

बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही हैं. लेकिन लोग इसका इलाज कराने के बजाए गांव में झाड़-फूंक करवा रहे हैं. इसी चक्कर में आकर पलामू में एक दंपती ने अपनी जान गंवा दी. इस रिपोर्ट से जानिए, पूरा मामला.

Palamu News
पलामू में लोग अंधविश्वास में पड़कर जान गंवा रहे
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 2:04 PM IST

पलामू: झाड़-फूंक ने फिर से जिले में दो लोगों की जान ले ली. सांप काटने के बाद दंपती डॉक्टर के पास नहीं जाकर झाड़-फूंक करवा रहे थे. स्थिति नाजुक होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Snakebite Cases in Jharkhand: सर्पदंश के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जानिए, स्वास्थ्य विभाग का क्या है निर्देश

कैसे हुई घटना: पूरा मामला पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के गुलबझरी गांव का है. बुधवार रात को पति बैजनाथ साव और उनकी पत्नी पुष्पा देवी को सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद स्थानीय लोगों की सलाह पर दोनों झाड़-फूंक करवा रहे थे. गुरुवार की सुबह दोनों की हालत खराब हो गई. गंभीर स्थिति होने के बाद स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधि की पहल पर दोनों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने सांप काटने से दंपती की मौत की पुष्टि की है.

जागरुकता की कमी: पलामू जिला प्रशासन लगातार आम ग्रामीणों से सांप काटने के बाद झाड़-फूंक का सहारा नहीं लेने की लगातार अपील करता रहा है. उसके बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और अपनी जान गंवा कर इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. पूरे जिले में करीब 10 हजार एंटी वैनम मौजूद हैं. बावजूद लोग झाड़-फूंक का सहारा ले रहे है. 2023 में अब तक सांप काटने से पलामू में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग इसके शिकार हुए हैं.

नौडीहा में सबसे ज्यादा मौत: पलामू के पाटन नौडीहा बाजार में सांप काटने से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. सांप काटने के बाद मौत का मामला आपदा प्रबंधन के तहत आता है. आपदा प्रबंधन के तहत मृतक को चार लाख रुपये का मुआवजा का प्रावधान है. दंपती को किस प्रजाति ने सांप काटा था इसका पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

ये भी पढ़ें: Palamu News: लोगों को डस रहा अंधविश्वास का जहर, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवा रहे जान

पलामू: झाड़-फूंक ने फिर से जिले में दो लोगों की जान ले ली. सांप काटने के बाद दंपती डॉक्टर के पास नहीं जाकर झाड़-फूंक करवा रहे थे. स्थिति नाजुक होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Snakebite Cases in Jharkhand: सर्पदंश के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जानिए, स्वास्थ्य विभाग का क्या है निर्देश

कैसे हुई घटना: पूरा मामला पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के गुलबझरी गांव का है. बुधवार रात को पति बैजनाथ साव और उनकी पत्नी पुष्पा देवी को सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद स्थानीय लोगों की सलाह पर दोनों झाड़-फूंक करवा रहे थे. गुरुवार की सुबह दोनों की हालत खराब हो गई. गंभीर स्थिति होने के बाद स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधि की पहल पर दोनों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने सांप काटने से दंपती की मौत की पुष्टि की है.

जागरुकता की कमी: पलामू जिला प्रशासन लगातार आम ग्रामीणों से सांप काटने के बाद झाड़-फूंक का सहारा नहीं लेने की लगातार अपील करता रहा है. उसके बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और अपनी जान गंवा कर इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. पूरे जिले में करीब 10 हजार एंटी वैनम मौजूद हैं. बावजूद लोग झाड़-फूंक का सहारा ले रहे है. 2023 में अब तक सांप काटने से पलामू में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग इसके शिकार हुए हैं.

नौडीहा में सबसे ज्यादा मौत: पलामू के पाटन नौडीहा बाजार में सांप काटने से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. सांप काटने के बाद मौत का मामला आपदा प्रबंधन के तहत आता है. आपदा प्रबंधन के तहत मृतक को चार लाख रुपये का मुआवजा का प्रावधान है. दंपती को किस प्रजाति ने सांप काटा था इसका पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

ये भी पढ़ें: Palamu News: लोगों को डस रहा अंधविश्वास का जहर, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवा रहे जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.