पलामूः जिले के छत्तरपुर नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर में स्थानीय लोगों ने दर्जनों वाहनों से अतिक्रमण किया था, जिसे प्रशासन ने हटाने का काम किया है. अंचालाधिकारी राकेश कुमार तिवारी और थाना अध्यक्ष वासुदेव मुंडा की उपस्थिति में ये काम किया गया. सीओ ने बताया कि विद्यालय कर्मियों की शिकायत और उपायुक्त के आदेशानुसार विद्यालय की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है.
गौरतलब है कि विद्यालय के छात्रों का भविष्य अतिक्रमण का दंश झेल रहा था. नगर पंचायत में संचालित मध्य विद्यालय में इन दिनों जहां चौतरफा गंदगी का अंबार लगा है. वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि शिक्षा के मंदिर की जमीन जो कि बच्चों के लिए आवश्यक खेल के मैदान और पठन-पाठन के लिए आरक्षित है. उसे भी नहीं बख्शा जा रहा था.
ये भी पढ़ें-पलामूः मतगणना केंद्र में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 20-21 राउंड में होगी मतों की गिनती
जानकारी के अनुसार मुख्य समस्या विद्यालय के प्रवेश द्वार से सटे दर्जनों वाहनों फर्राटे भरते नजर आते हैं. जहां एक ओर विद्यार्थियों का पठन-पाठन अवरुद्ध होता है. वहीं आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. विद्यालय कर्मियों ने बताया कि ढुलमुल रवैया से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई नहीं हो पा रही है. जिसके परिणाम स्वरूप अतिक्रमणकारियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं.