ETV Bharat / state

पलामू में अवैध आरा मिल पर प्रशासन की कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त

पलामू: जिले में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को जब्त कर लिया है. छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर बोटा लकड़ी को जब्त कर लिया है.

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 12:41 PM IST

Administration action on illegal saw mill in Palamu
पलामू में लकड़ी मिल

पलामू: वन विभाग की टीम ने शनिवार को मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करदण्डा असनवरिया कासी स्त्रोत नदी किनारे अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को जब्त कर लिया है. वहीं छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर बोटा लकड़ी को भी जब्त किया गया है. जब्त सामग्री को मोहम्मदगंज स्तिथ वन विभाग के कार्यालय परिसर में रखा गया है.उक्त कार्रवाई वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ल के निर्देश पर की गई है. एसीएफ रामसूरत प्रसाद,और उड़नदस्ता प्रभारी प्रियदर्शी के नेतृत्व में कारवाई की गई. छापेमारी टीम में मिथिलेश कुमार, मिथुन कुमार राजू रंजन कुमार, छतरपुर पूर्वी-पश्चिमी,चैनपुर व पाटन प्रक्षेत्र के वनकर्मी शामिल थे. उक्त अवैध आरा मिल का संचालक करदण्डा गांव निवासी मनीष मेहता और अजित मेहता बताया जाता है. इस सम्बंध में एसीएफ रामसूरत प्रसाद ने बताया कि मौके से संचालक फरार हो गया था,उनके विरुद्ध वन अधिनियम सहित विभिन्न धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी.

पलामू: वन विभाग की टीम ने शनिवार को मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करदण्डा असनवरिया कासी स्त्रोत नदी किनारे अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को जब्त कर लिया है. वहीं छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर बोटा लकड़ी को भी जब्त किया गया है. जब्त सामग्री को मोहम्मदगंज स्तिथ वन विभाग के कार्यालय परिसर में रखा गया है.उक्त कार्रवाई वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ल के निर्देश पर की गई है. एसीएफ रामसूरत प्रसाद,और उड़नदस्ता प्रभारी प्रियदर्शी के नेतृत्व में कारवाई की गई. छापेमारी टीम में मिथिलेश कुमार, मिथुन कुमार राजू रंजन कुमार, छतरपुर पूर्वी-पश्चिमी,चैनपुर व पाटन प्रक्षेत्र के वनकर्मी शामिल थे. उक्त अवैध आरा मिल का संचालक करदण्डा गांव निवासी मनीष मेहता और अजित मेहता बताया जाता है. इस सम्बंध में एसीएफ रामसूरत प्रसाद ने बताया कि मौके से संचालक फरार हो गया था,उनके विरुद्ध वन अधिनियम सहित विभिन्न धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.