पलामू: जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. यहां 6 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले 6 लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. इन सभी 6 लोगों पर 58 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें हैदरनगर थाना क्षेत्र के साजन कुमार, संजय कुमार, बहादेव साव, विजय चौहान, कैलाश चौहान व ब्रजेंद्र सिंह का नाम शामिल हैं. इसकी जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी है. इस अभियान में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो, मानव दिवस कर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार व रंजित कुमार शामिल रहे.
कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ये छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपए से अधिक बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बकाएदारों को बिल का भुक्तान करने की हिदायत दी है. उन्होंने वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का इस्तेमाल करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी, अगर उन्हें कनेक्शन लेने में दिक्कत है तो वो सोमवार से शनिवार किसी भी दिन बिजली ऑफिस जपला में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी कनेक्शन धारियों को घर या दुकान के बाहर मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मीटर नहीं लगवाने व पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें- बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने अपने विभाग के जेई पर लगाए गंभीर आरोप, बिजली चोरी के आरोप में जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इसे भी पढ़ें- नए साल में झारखंड के लोगों को लग सकते हैं बिजली के “झटके”, कीमतें 25 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव
इसे भी पढ़ें- पेड़ लगाओ मुफ्त बिजली पाओ! शहरी क्षेत्र में पौधरोपण को लेकर सरकार ने शुरू की योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ