पलामू: पुलिस ने डकैती समेत कई आपराधिक घटनाओं के आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार किया है. गुड्डू लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंदरिया का रहने वाला है. वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गुड्डू इलाके में आया हुआ है इसी सूचना के आलोक में लेस्लीगंज थाना की पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- रांचीः लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कई सामान बरामद
लम्बे समय से तलाश में जुटी थी पुलिस
लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि गुड्डू 2017 में हुई एक घटना का आरोपी है. पुलिस उसकी लम्बे समय से तलाश कर रही थी. 2017 में पुलिस ने कुछ हथियार बनाने की सामग्री बरामद की थी, जबकि कुछ दिनों पहले लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गेठा में एक व्यक्ति के घर में डकैती हुई थी. इस डैकती की घटना में भी गुड्डू का हाथ था, इसी को ले कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. गुड्डू पहले भी आपराधिक घटनाओं के लिए जेल जा चुका है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुड्डू ने एक आपराधिक गिरोह भी खड़ा किया था, जिसका पुलिस ने खात्मा कर दिया है.