पलामू: जिले में दलित और आदिवासी संगठनों ने सरकार पर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को साजिश के तहत खत्म करने का आरोप लगाया है. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में केंद्र सरकार ने राज्य के साथ अनुपात में कमी कर दी है. 14 वे वित्त में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में राज्य का 90 प्रतिशत जबकि केंद्र का 10 प्रतिशत हिस्सा कर दिया है. मामले में बुधवार को दलित आर्थिक अधिकार आंदोलन, आइसा, आंबेडकर विचार मंच समेत कई संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
इसे भी पढ़ें-17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 126 गोल्फर लगाएंगे जोर
छात्र संगठन करेंगे आंदोलन , दिया जाएगा धरना
आदिवासी और दलित छात्र संगठन पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के मामले को लेकर आंदोलन करेंगे. छात्र नेता दिव्या भगत ने कहा कि मामले में बड़ा आंदोलन होगा. यह एक तरह से आरक्षण को समाप्त करने की साजिश है. मामले में एक राजनीतिक वर्ग चुप है. मौके पर एनसीडीएचर के स्टेट कोऑर्डिनेटर मिथिलेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेरेंज, युगल पाल, फिल्म मेकर राम डाल्टन, गायिका मेघा श्रीराम डाल्टन, गणेश रवि मौजूद रहे.