पलामूः प्रसिद्ध समाजसेवी सह कारोबारी रामदास साहू को जान से मारने की धमकी मिली, लेकिन पलामू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पलामू के प्रसिद्ध समाजसेवी सह कारोबारी रामदास साहू फोन कॉल के माध्यम से धमकी दी गयी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने किसान कॉल सेंटर में किया फोन, जानिए क्या मिला जवाब
कारोबारी रामदास साहू को धमकी देने वाले उस युवक ने करीब नौ मिनट से अधिक तक कॉल किया था. कॉल के माध्यम से प्रसिद्ध समाजसेवी को बताया था कि हत्या के लिए उसे 50 लाख रुपये मिले हैं. 50 लाख से एक रुपया भी अधिक उसे मिलेगा तो वह सुपारी देने वाले ब्यौरा देगा. युवक ने जिस तरह से कारोबारी को कॉल किया था वह बिल्कुल प्रोफेशनल अपराधी की तरह बात कर रहा था. कारोबारी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस तरह से कॉल पर धमकी गई दी गयी है वह पेशेवर अपराधी की तरह है. पुलिस पूरे मामले में संवेदनशील तरीके से अनुसंधान कर रही है. आरोपी ने बताया है कि उसने प्रैंक कॉल किया था लेकिन उसकी बातें पेशेवर अपराधी की तरह है. आरोपी युवक प्रैंक कॉल के माध्यम से कई को पहले भी धमका चुका है. गिरफ्तार युवक महफूज आलम पलामू के मनातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है. महफूज आलम कारोबारी के इलाके का ही रहने वाला है. महफूज के परिजनों को समाजसेवी रामदास साहू कई बार मदद भी कर चुके हैं. पलामू पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर महफूज को गिरफ्तार किया है.
आरोपी महफूज ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि वह पहले भी कई लोगों को प्रैंक कॉल कर धमकी दे चुका है वह मिमिक्री भी करता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महफूज क्रिकेट खेल रहा था, इसी क्रम में दोस्तों ने उसे उकसा दिया था. दोस्तों के उकसाने पर ही उसने प्रैंक कॉल के माध्यम से कारोबारी को धमकी दिया था. वह सोशल मीडिया पर रील्स और शार्ट वीडियो बनाता है और मिमिक्री करता है.