पलामू: जिला के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के जोगा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बाइक फिसल कर मालगाड़ी की चपेट में आ गई (Accident during Idol immersion in Palamu). इस घटना में एक युवक का पैर कट गया है जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने करकटा रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत करवाया और ग्रामीणों को रेलवे स्टेशन से बाहर किया है.
इसे भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज, धनबाद पुलिस पर माहौल बिगाड़ने का आरोप
क्या है पूरा मामला: दरअसल, गुरुवार को उंटारी रोड थाना क्षेत्र के जोगा में मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला गया था. जुलूस के दौरान बाइक सवार तीन युवक सामने से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. इस घटना में निरंजन साव नाम के युवक का पैर कट गया जबकि, रंजन चौधरी और सुरेंद्र चौधरी नाम के युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं. तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेजा गया है.
थर्ड लाइन का निर्माण कार्य के रुकवाने की योजना: घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने रेलवे के थर्ड लाइन का निर्माण कार्य के रुकवाने की योजना तैयार की है. फिलहाल ग्रामीण इलाके में कैंप कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि घटना को लेकर शुक्रवार से रेलवे के थर्ड लाइन के निर्माण कार्य को रोक दिया जाएगा. उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली अंडरपास और रोड तैयार नहीं किया गया है, जिस कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. यह दुर्घटना में रोड और अंडरपास सही नहीं रहने के कारण हुआ है. दुर्घटना के बाद शांत माहौल में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में रेलवे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं.