ETV Bharat / state

ACB Team Raid In Palamu: एसीबी की टीम ने की पलामू रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी, अधिकारी और कर्मियों से की गहन पूछताछ

रांची और पलामू एसीबी टीम की संयुक्त छापेमारी से पलामू रजिस्ट्री कार्यालय में अफरातफरी मच गई. टीम ने कार्यालय में 2.30 घंटे तक रुक कर कागजातों की जांच की. इस दौरान टीम ने कार्यालय के कर्मियों और अधिकारियों से भी लंबी पूछताछ की. सूत्रों की मानें तो टीम को किसी घोटाले संबंधी फाइल की तलाश थी. हालांकि एसीबी ने इसे रूटीन छापेमारी बताया है. खबर में जानें क्या है पूरा मामला.

ACB team raided Palamu registry office
Crowd During Raid In Palamu Registry Office
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 8:46 PM IST

पलामू: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को पलामू रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालय में एसीबी की टीम ने अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने इस दौरान किसी घोटाले संबंधी फाइल को भी खंगाला. एसीबी की टीम कार्यालय में करीब ढाई घंटे तक रुकी और कागजातों को खंगाला. वहीं एसीबी टीम की छापेमारी से आसपास के कार्यालय में हड़कंप मच गया और दर्जनों लोग कार्यालय के बाहर पहुंच गए.

ये भी पढे़ं-पलामू में पकड़ी गई हथियारों की अवैध फैक्ट्री, हथियार और अन्य सामग्री बरामद

जानकारी मिलते ही रजिस्ट्रार पहुंचे कार्यालयः बताया जाता है कि जिस वक्त रजिस्ट्रार गिरिवर स्कूल में परीक्षा की ड्यूटी कर रहे थे, उसी वक्त एसीबी की टीम रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची थी. छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद रजिस्ट्रार अपने कार्यालय पहुंचे. वहीं छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम ने किसी भी व्यक्ति को न कार्यालय के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया और न ही किसी अधिकारी और कर्मी को बाहर निकले दिया. छापेमारी टीम में रांची एसीबी और पलामू एसीबी की टीम शामिल थी. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इस दौरान कार्यालय में कई कागजातों की जांच की और लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई कर्मियों से लंबी पूछताछ की.

रूटीन छापेमारी बताकर झाड़ा पल्लाः छापेमारी करने के बाद कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान एसीबी टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि यह रूटीन छापेमारी थी. एसीबी की टीम यह देखने रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंची थी कि कार्यालय में कहीं किसी प्रकार का भ्रष्टाचार तो नहीं हो रहा है. सरकार की तरफ से कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. एसीबी के अधिकारियों से यह पूछने पर कि जांच में क्या पाया गया. इस पर अधिकारी ने बताया कि वो अभी इस मामले में कुछ कहने में सक्षम नहीं हैं.

टीम ने जमीन रजिस्ट्री के कागजातों की जांच कीः एसीबी की टीम ने छापेमारी के दौरान पलामू रजिस्ट्री कार्यालय में पिछले पांच वर्षो के दौरान हुए कार्यों की जांच की. जांच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं जमीन रजिस्ट्री संबंधी किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं हुई है. पलामू में प्रतिदिन 50 से अधिक जमीन की खरीद-बिक्री का काम होता है.

पलामू: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को पलामू रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालय में एसीबी की टीम ने अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने इस दौरान किसी घोटाले संबंधी फाइल को भी खंगाला. एसीबी की टीम कार्यालय में करीब ढाई घंटे तक रुकी और कागजातों को खंगाला. वहीं एसीबी टीम की छापेमारी से आसपास के कार्यालय में हड़कंप मच गया और दर्जनों लोग कार्यालय के बाहर पहुंच गए.

ये भी पढे़ं-पलामू में पकड़ी गई हथियारों की अवैध फैक्ट्री, हथियार और अन्य सामग्री बरामद

जानकारी मिलते ही रजिस्ट्रार पहुंचे कार्यालयः बताया जाता है कि जिस वक्त रजिस्ट्रार गिरिवर स्कूल में परीक्षा की ड्यूटी कर रहे थे, उसी वक्त एसीबी की टीम रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची थी. छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद रजिस्ट्रार अपने कार्यालय पहुंचे. वहीं छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम ने किसी भी व्यक्ति को न कार्यालय के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया और न ही किसी अधिकारी और कर्मी को बाहर निकले दिया. छापेमारी टीम में रांची एसीबी और पलामू एसीबी की टीम शामिल थी. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इस दौरान कार्यालय में कई कागजातों की जांच की और लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई कर्मियों से लंबी पूछताछ की.

रूटीन छापेमारी बताकर झाड़ा पल्लाः छापेमारी करने के बाद कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान एसीबी टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि यह रूटीन छापेमारी थी. एसीबी की टीम यह देखने रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंची थी कि कार्यालय में कहीं किसी प्रकार का भ्रष्टाचार तो नहीं हो रहा है. सरकार की तरफ से कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. एसीबी के अधिकारियों से यह पूछने पर कि जांच में क्या पाया गया. इस पर अधिकारी ने बताया कि वो अभी इस मामले में कुछ कहने में सक्षम नहीं हैं.

टीम ने जमीन रजिस्ट्री के कागजातों की जांच कीः एसीबी की टीम ने छापेमारी के दौरान पलामू रजिस्ट्री कार्यालय में पिछले पांच वर्षो के दौरान हुए कार्यों की जांच की. जांच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं जमीन रजिस्ट्री संबंधी किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं हुई है. पलामू में प्रतिदिन 50 से अधिक जमीन की खरीद-बिक्री का काम होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.