पलामू : जिले के छत्तरपुर प्रखंड थाना क्षेत्र के हुलसम पंचायत के चुचुरुमाड़ गांव निवासी कामेश्वर सिंह के बेटे को सकेन्द्र सिंह (22) अज्ञात लोगों ने गला दबाकर कर हत्या कर दी. यवक की हत्या उसके घर के बगल में ही की गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना के जानकारी मिलने के बाद छत्तरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. उन्होंने ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- पलामू: कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ा रहे समाजसेवी, सत्तू पिलाकर पहुंचा रहे ठंडक
इधर गांव के मुखिया हरि गोपाल सिंह ने बताया कि सकेंद्र की शादी 6 मई को होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले किसी लड़की के साथ वाद विवाद भी हुई थी, दोनों में प्रेम प्रसंग कई महीनों से चल रहा था, लेकिन घटना के कारण अब तक पता नहीं चल सका है.