पलामू: जिले में यौन शोषण की शिकार एक 17 वर्षीय लड़की ने पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक बच्चे को जन्म दिया है. नाबलिग नवंबर 2019 से ही पलामू बालिका गृह में रह रही थी. शनिवार की शाम प्रसव पीड़ा के बाद नाबालिग लड़की को पीएमसीएच के लेबर वार्ड में भर्ती किया गया, जहां रविवार को उसने एक बेटे को जन्म दिया है. लड़की गढ़वा की रहने वाली है. कम उम्र में ही उसकी शादी उतरप्रदेश के सोनभद्र के इलाके में हो गई थी.
ये भी पढ़ें: CM हेमंत ने केंद्रीय कोयला मंत्री को लिखा पत्र, 6 से 9 महीने तक खनिजों की नीलामी पर रोक की मांग
करीब एक वर्ष पहले वह ट्रेन से गढ़वा स्थित मायके से अपने ससुराल जा रही थी. इसी क्रम में चोपन रेलवे स्टेशन पर वह दो युवकों के झांसे में आ गई. दोनों युवक उसे दिल्ली ले गए. दिल्ली में एक युवक ने उसे अपने पास रखा और यौन शोषण किया. वह किसी तरह चाइल्ड लाइन के संपर्क में आई और उसे चाइल्ड लाइन और सीडब्ल्यूसी की मदद से गढ़वा लाया गया. जहां पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में यौन शोषण के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई. सीडब्लूसी के सहयोग से लड़की को पलामू बालिका गृह में रखा गया.