ETV Bharat / state

राहत की खबरः पलामू हुआ कोरोना फ्री, बचे 7 मरीज ठीक होकर लौटे घर

author img

By

Published : May 22, 2020, 5:07 PM IST

पूरा देश और दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. झारखंड में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिन ब दिन बढ़ते जा रही है, लेकिन पलामू जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी ठीक होकर घर चले गए.

7 Corona patients sent to home after recovery in palamu
कोरोना मुक्त हुआ पलामू

पलामू: पूरे देश में कोरोना अपना पैर पसार रहा है, लेकिन पलामू जिला कोरोना मुक्त हो गया है. पलामू के सभी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को घर भेज दिया गया है. शुक्रवार को सात कोरोना का मरीज ठीक हो गये. जिन्हें घर भेजा गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक केएन सिंह, डीपीएम दीपक कुमार ने सभी को फल, सेनेटाइजर, मास्क आदि दे कर सरकारी एंबुलेंस से घर भेजा.

देखें पूरी खबर



घर भेजे गए सातों मरीज पलामू के मनातू, पाटन, नौडीहा बाजार और छत्तरपुर के इलाके के रहने वाले हैं. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों ने बताया कि ठीक होने के बाद वे बेहद खुश हैं. उन्होंने डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि पलामू कोरोना मुक्त हो गया है, लेकिन जिम्मेदारी कम नहीं हुई है. अभी एक हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

इसे भी पढे़ं:- पलामूः श्रमिक एक्सप्रेस में मजदूरों से वसूले गये टिकट के पैसे, सरकार के निर्देशों की उड़ी धज्जियां

पलामू में कोरोना मरीजों में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया था. जिसके कारण डॉक्टरों के लिए इलाज करना चुनौती बन गया था, लेकिन पलामू स्वाथ्य विभाग ने सभी का देशी तरीके से इलाज किया और घर भेजा. पहले चरण में तीन ठीक हुए थे, दूसरे चरण में पांच और अंतिम चरण में सात मरीज ठीक हो कर घर चले गए है. जिले में अब तक 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

पलामू: पूरे देश में कोरोना अपना पैर पसार रहा है, लेकिन पलामू जिला कोरोना मुक्त हो गया है. पलामू के सभी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को घर भेज दिया गया है. शुक्रवार को सात कोरोना का मरीज ठीक हो गये. जिन्हें घर भेजा गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक केएन सिंह, डीपीएम दीपक कुमार ने सभी को फल, सेनेटाइजर, मास्क आदि दे कर सरकारी एंबुलेंस से घर भेजा.

देखें पूरी खबर



घर भेजे गए सातों मरीज पलामू के मनातू, पाटन, नौडीहा बाजार और छत्तरपुर के इलाके के रहने वाले हैं. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों ने बताया कि ठीक होने के बाद वे बेहद खुश हैं. उन्होंने डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि पलामू कोरोना मुक्त हो गया है, लेकिन जिम्मेदारी कम नहीं हुई है. अभी एक हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

इसे भी पढे़ं:- पलामूः श्रमिक एक्सप्रेस में मजदूरों से वसूले गये टिकट के पैसे, सरकार के निर्देशों की उड़ी धज्जियां

पलामू में कोरोना मरीजों में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया था. जिसके कारण डॉक्टरों के लिए इलाज करना चुनौती बन गया था, लेकिन पलामू स्वाथ्य विभाग ने सभी का देशी तरीके से इलाज किया और घर भेजा. पहले चरण में तीन ठीक हुए थे, दूसरे चरण में पांच और अंतिम चरण में सात मरीज ठीक हो कर घर चले गए है. जिले में अब तक 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.