पलामू: हुसैनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सोमवार को 6 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह, आरजेडी से पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, बसपा के शेर अली, जदयू से आदित्य चंदेल, भारतीय सर्वोदय पार्टी से धर्मेंद्र पासवान और निर्दलीय जुल्फेकार अली शामिल हैं. वहीं, सोमवार को भाजपा के विनोद सिंह, प्रफुल्ल सिंह समेत 9 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है.
एनसीपी से नामांकन करने के बाद पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में विकास के जो कार्य बांकी रह गए, उसे वो चुनाव जीतने के बाद पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि हुसैनाबद को जिला, हरिहरगंज को अनुमंडल बनाने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था करेंगे. कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए खेल मैदान, खेलों के कोचिंग की व्यवस्था समेत किसानों के उत्थान के हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी पर भ्रष्ट व्यक्ति को टिकट देने का आरोप, अध्यक्ष ने बताया बेबुनियादी
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हुसैनाबाद हरिहरगंज विकास के क्षेत्र में राज्य का नंबर 1 इलाका बनेगा. उन्होंने वर्तमान विधायक और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जो विकास के काम किए हैं, उसका आधा भी किसी ने विकास का काम नहीं किया है.