पलामू: जिले में कोविड-19 के कहर को कम करने के लिए प्रशासन कई कदम उठा रहा है. हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 500 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑक्सीजन प्लांट और सुविधा उपलब्ध करवाने की पहल की जा रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनागर से करीब 80 किलोमीटर दूर हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है. MMCH परिसर में 450 जबकि, हुसैनाबाद में 50 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें- धनबाद में कोरोना संक्रमितों को परोसा जा रहा बासी खाना, मरीजों ने वीडियो किया वायरल
500 ऑक्सीजन बेडों की होगी व्यवस्था
उपायुक्त शशि रंजन ने ईटीवी भारत को बताया कि एमएमसीएच परिसर में एनएचएआई और डीएमएफटी फंड से ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद में भी 50 बेड के लिए ऑक्सीन पाइप लाइन का बनाने के लिए काम तेजी से चल रहा है और ऑक्सीजन प्लांट बैठाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
पीएम केयर फंड से 300 बेड का बनेगा ऑक्सीजन प्लांट
जिले में 500 बेड के ऑक्सीजन के लिए चार अलग-अलग प्लांट बनाए जांएगे. पीएम केयर फंड से 300, एनएचएआई से 100, डीएमएफटी से 50 बेड का प्लांट लगेगा.