पलामू: देश में लॉकडाउन के कारण कंस्ट्रक्शन कंपनियां ठप हो गई हैं. इसका सबसे अधिक असर मजदूरों पर पड़ रहा है. मजदूर कंपनी बंद होने के कारण दाने- दाने को मोहताज हो गए हैं. मजदूरों का कहना है कि खाना नहीं मिलने के कारण वह पलायन पर मजबूर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी तरह अपने घर पंहुचना चाहते है.
बता दें कि पलामू में अब तक विभिन्न इलाकों से 1000 से अधिक मजदूर पलायन कर चुके हैं. बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के तूलबुला गांव के रहने वाले पांच मजदूर 48 घंटे तक लगातार पैदल चलकर पटना से पलामू पंहुचे. सभी मजदूर पटना में एक पुल निर्माण करने वाली कंपनी में काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में अब तक 179 संदिग्धों का लिया गया सैंपल, 175 लोगों का रिपोर्ट आया निगेटिव
मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद कंपनी का काम बंद हो गया. जिसके बाद धीरे- धीरे कंपनी के सभी अधिकारी भाग गए. उन्होंने बताया कि वे किसी तरह दो दिनों तक रहे. उसके बाद खाना भी मिलना बंद हो गया. जिसके बाद वे पटना से पैदल पलामू की ओर रवाना हो गए. बता दें कि लगातार 48 घंटे के दौरान 250 से भी अधिक किलोमीटर का सफर तय किया है.