पलामू: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और आवास दिलाने के नाम पर पलामू में 5 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामला मोहम्मदगंज प्रखेंड के वीरधवर गांव का है, जहां धर्मेंद्र कुमार मेहता नाम के शख्स से और उसके माध्यम से अन्य कई से ठगी की गई है. युवा समाजसेवी अश्विनी कुमार सिंह ने इस दिशा में भुक्तभोगी के आवेदन को लेकर पहल की है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भुक्तभोगी को न्याय का भरोसा दिलाया है.
इसे भी पढ़ें: कोडरमा में पीएम आवास योजना के तहत बने 80 किफायती फ्लैट, खरीदने के लिए लाभुकों को मिलेगा लोन
फोन पे के माध्यम से लिया पैसा: भुक्तभोगी ने बताया है कि हैदरनगर थाना के कोईरी टोला निवासी राकेश नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक साल पहले उन्हें झांसे में लिया. व्यक्ति ने उनसे, उनके सगे-संबंधियों और दोस्तों को उक्त योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनके ही माध्यम से कुल मिलाकर 5 लाख रुपए फोन पे से बैंक खाते में जमा करा लिया है. भुक्तभोगी ने फोन पे नंबर और खाताधारक एक महिला का नाम भी बताया है.
पैसे मांगने पर देता है धमकी: भुक्तभोगी ने बताया है कि जब उन्हें पता चला कि उस व्यक्ति ने इसी तरीके से कई और लोगों से पैसे की उगाही की है. तब उन्होंने उससे दी गई राशि की मांग की, जिसके प्रति वह व्यक्ति लगातार टालमटोल कर रहा है. मांग पर ज्यादा जोर देने और परेशान करने पर वह व्यक्ति जानमाल की क्षति पहुंचाने की धमकी भी देता है. भुक्तभोगी ने थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करने और उक्त व्यक्ति से पैसा वापस दिलाने का आग्रह किया.