पलामू: जिले में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग जख्मी हो गए. इनमें से दो लोगों की मौत वज्रपात से हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है.
पुलिस के मुताबिक, रहेया में कुछ युवक खेल रहे थे इसी दौरान वज्रपात हुआ. जिसमें छोटू अंसारी की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
वहीं रंगेया गांव में ही वज्रपात ने सुनीत कुमार यादव नामक युवक की जान ले ली. वह अपने खेत में काम कर रहा था. इस घटना में तीन अन्य युवक भी जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मनातू स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढे़ं:- पलामू में वज्रपात से 3 की मौत, पांच झुलसे
पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में तरुण किशोर मेहता की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई. बिजली का तार खेत में गिरा हुआ था. जिसके चपेट में तरुण का मवेशी आ गया. मवेशी को बचाने के क्रम में तरुण भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.