पलामू: लॉकडाउन में केरल, राजस्थान और कर्नाटक में फंसे 271 मजदूर मंगलवार को पलामू पंहुचे. सभी की पलामू के जीएलए कॉलेज में स्क्रीनिंग की गई उसके बाद सभी को पुलिस निगरानी में घर भेजे गए. सभी 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.
केरल से मजूदर ट्रेन से देवघर, कर्नाटक से धनबाद और राजस्थान से मजदूर बरकाकाना पंहुचे थे. सभी की मौके पर ही स्क्रीनिंग की गई. तीनों जगह पर पलामू जिला प्रशासन ने बस उपलब्ध करवाया. सभी को पुलिस स्कॉर्ट करती हुई पलामू लेकर पंहुची.
सभी मजदूरों की जीएलए कॉलेज स्थित कैंप में डॉक्टरों की टीम ने स्क्रीनिंग की. उसके बाद संबंधित बीडीओ के माध्यम से मजदूरों को घर भेजा गया. पलामू में सरकार की सहायता एप से 32 हजार से अधिक मजदूर निबंधित हुए है. अब तक एक हजार से अधिक मजदूर पलामू लौट चुके हैं, जबकि 149 छात्र भी लौटे हैं.